. अगर आप आने वाले सप्ताह में इनिशियल पब्लिकऑफरिंग यानी (IPO) में निवेश कर मोटी रकम कमाने की सोच रहे हैं तो आपको शानदार चांस मिलने वाला है. स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स इंडस्ट्रीज (Laxmi Organic Industries ) का आईपीओ (IPO) से 600 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. कंपनी सोमवार को (15 मार्च 2021)को IPO ला रही है, यह निवेशकों के लिए 17 मार्च तक खुला रहेगा. यह ऑर्गेनिक्स इंडस्ट्रीज का आईपीओ BSE के साथ-साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर भी लिस्टेड होगा. एक्सिस कैपिटल और डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स (पूर्व में आईडीएफसी सिक्योरिटीज) ऑफर के प्रमुख प्रबंधक हैं. आइए जानते हैं इस इश्यू में पैसे लगाने से पहले इसके बारे में 8 महत्वपूर्ण बातें-
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 13, 2021, 12:32 IST