होम /न्यूज /व्यवसाय /LIC Dhan Sanchay: एलआईसी का धांसू प्‍लान, गारंटीड रिटर्न के साथ मिलेंगे कई जबरदस्‍त फायदे, जानिए डिटेल

LIC Dhan Sanchay: एलआईसी का धांसू प्‍लान, गारंटीड रिटर्न के साथ मिलेंगे कई जबरदस्‍त फायदे, जानिए डिटेल

धन संचय पॉलिसी में शामिल हैं 4 प्लान

धन संचय पॉलिसी में शामिल हैं 4 प्लान

LIC Dhan Sanchay Policy: एलआईसी धन संचय प्लान एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, इंडिव्यूजुअल सेविंग लाइफ इंश्योरेंस प् ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सेविंग के साथ ही लाइफ इंश्योरेंस कवर की सुविधा
गारंटीड रिटर्न देता है प्‍लान
सबसे कम प्रीमियम 30 हजार रुपये का

नई दिल्ली. लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी ही नहीं है, बल्कि यह सबसे भरोसेमंद भी मानी जाती है. यही कारण है कि देशभर में लाखों लोगों की इंश्योरेंस के लिए पहली पसंद एलआईसी है. एलआईसी समय-समय पर नई पॉलिसी पेश करती रहती है. आज हम आपको बताएंगे एलआईसी की धन संचय पॉलिसी (LIC Dhan Sanchay Policy) के बारे में. इस पॉलिसी में आपको गारंटीड रिटर्न के साथ ही कई जबरदस्‍त फायदे मिलते हैं.

एलआईसी धन संचय प्लान एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, इंडिव्यूजुअल सेविंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान है, जो कि सेविंग के साथ ही लाइफ इंश्योरेंस कवर की सुविधा भी देने का काम करता है. इस पॉलिसी के तहत पॉलिसीधारक के मृत्यु होने पॉलिसी के अवधि के दौरान परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. यह मैच्योरिटी की तारीख से पेआउट पीरियड के दौरान गारंटेड इनकम बेनिफिट उपलब्ध कराती है और गारंटेड इनकम बेनिफिट की आखिरी किस्त के साथ यह गारंटेड टर्मिनल बेनिफिट भी प्रदान करती है.

ये भी पढ़ें- Job Loss Insurance: अगर नौकरी चली जाए तो ये इंश्योरेंस आएगा आपके काम, छंटनी के इस दौर में लें जॉब इंश्योरेंस कवर

कितनी होती है धन संचय पॉलिसी की अवधि
धन संचय पॉलिसी को 5 से 15 साल तक की अवधि के लिए लिया जा सकता है. पॉलिसीधारक को इस पॉलिसी में लोन की सुविधा भी मिलती है. इसके साथ ही एक्स्ट्रा पेमेंट करके आप राइडर्स का फायदा भी ले सकते हैं. पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु के मामले में पॉलिसीधारक को परिवार को डेथ बेनेफिट दिया जाता है.

प्‍लान में निवेश के 4 ऑप्‍शंस
इस प्‍लान में आपको 4 ऑप्‍शंस दिए जाते हैं. प्‍लान ए और बी के तहत 3,30,000 रुपये का सम एश्योर्ड, प्लान सी के तहत 2,50,000 रुपये का न्यूनतम सम एश्योर्ड कवर और प्‍लान डी के तहत 22,00,000 रुपये का सम एश्योर्ड कवर दिया जाता है.

निवेश करने की न्यूनतम आयु कितनी है
पॉलिसी लेने के लिए न्यूनतम उम्र 3 साल होना चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र सीमा प्‍लान के हिसाब से अलग-अलग है. प्‍लान ए और बी के लिए अधिकतम उम्र 50 साल, प्लान सी के लिए 65 साल और डी के लिए 40 साल है.

ये भी पढ़ें- नौकरी छोड़ने के बाद भी मिलेंगे कॉर्पोरेट हेल्थ इंश्योरेंस के फायदे, जानिए क्या है पॉलिसी कंवर्ट कराने का तरीका और फायदे?

जितने साल भरेंगे प्रीमियम, उतने साल इनकम
इस पॉलिसी को आप 5, 10 और 15 साल तक के लिए खरीद सकते हैं. जितने साल तक प्रीमियम भरा जाता है, बाद में उतने साल तक इनकम होती है. इस पॉलिसी के तहत न्यूनतम प्रीमियम सालाना 30,000 रुपये है।

Tags: Insurance, Insurance Policy, Life Insurance Corporation of India (LIC), Personal finance

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें