एलआईसी धन वर्षा पॉलिसी को बस 31 मार्च तक खरीद सकते हैं. (photo-shutterstock/news18)
Lic Dhan Varsha Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम की ओपन एंड पॉलिसी एलआईसी धन वर्षा 31 मार्च के बाद नहीं मिलेगी. नए वित्त वर्ष से इस पॉलिसी को नहीं खरीदा जा सकेगा. यह एक बेहतरीन टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी है जिसमें आपको रिटर्न के लिए 2 विकल्प मिलते हैं. एक विकल्प में डेथ बेनिफिट के रूप में जमा की गई रकम का 10 गुना तक दिया जाता है. इस पॉलिसी के बारे में हम आपको आज विस्तार से बताएंगे.
बीमाधारक को इस पॉलिसी में सम एश्योर्ड के साथ जमा की गई राशि भी वापस मिलती है. इस पॉलिसी को कम उम्र में खरीदा जा सकता है. इस पॉलिसी के तहत पहले विकल्प में 10 लाख रुपये के सिंगल प्रीमियम पर डेथ बेनिफिट के रूप में 12.5 लाख रुपये मिलते हैं. वहीं, दूसरे विकल्प में अगर खाताधारक की मृत्यु होती है तो उसके नॉमिनी या परिवार को 93 लाख रुपये दिए जाते हैं.
कितनी आयु वाले कर सकते हैं निवेश
इस पॉलिसी को खरीदने का पैमाना यह है कि मैच्योरिटी के समय ग्राहक की आयु कम-से-कम 18 साल होनी चाहिए. इस पॉलिसी को 2 अवधियों के लिए खरीदा जा सकता है. पहली अवधि 10 साल और दूसरी 15 साल है. अगर कोई व्यक्ति 10 साल की पॉलिसी खरीदना चाहता है तो उसकी आयु न्यूनतम 8 साल होनी चाहिए. वहीं, अगर किसी को 15 साल वाली पॉलिसी लेनी है तो न्यूनतम आयु 3 साल होनी चाहिए.
एक ही स्कीम में रिटर्न पर इतना बड़ा अंतर क्यों
इसका सबसे बड़ा कारण आयु है. अगर आप 10 गुना रिटर्न वाले विकल्प को चुनते हैं तो आपकी आयु 40 साल से अधिक नहीं हो सकती. यह भी तब है जब आप 10 साल वाली पॉलिसी खरीदें. अगर आप 15 साल वाली पॉलिसी खरीदते हैं तो आपकी आयु 35 साल से अधिक नहीं हो सकती है. दूसरी ओर 1.25 गुना रिटर्न वाली पॉलिसी में 60 साल की उम्र तक निवेश किया जा सकता है.
कैसे मिलते हैं 93 लाख रुपये
अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु पॉलिसी की 10वें वर्ष में होती है तो 91,49,500 रुपये (87,49,500 रुपये + 4,00,000 रुपये) मिलेंगे. वहीं, अगर 15वें वर्ष में उसकी मृत्यु होती है तो व्यक्ति को 93,49,500 रुपये (87,49,500 रुपये + 6,00,000 रुपये) मिलेंगे. अगर कोई व्यक्ति 15 साल वाली पॉलिसी का टेन्योर पूरा होने तक जीवित रहता है तो उसे 16 लाख रुपये मिलेंगे.
.
Tags: Insurance, Investment and return, Life Insurance, Life Insurance Corporation of India (LIC), Save Money, Saving
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम
Travis Head Century WTC Final: ट्रेविस हेड ने 3 घंटे में भारत से छीना मैच, बहुत दर्द देने वाला है यह शतक