नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC के IPO का सभी को बेसब्री से इंतजार है. खासतौर से पॉलिसीहोल्डर्स इस IPO पर आंखें लगाए बैठे हैं, क्योंकि उन्हें शेयर सस्ती कीमत पर जो मिलने वाले हैं.
अगर आप भी LIC के पॉलिसीहोल्डर्स हैं और IPO में शेयर खरीदने की कतार में लगे हैं, तो अपने पैन कार्ड (PAN CARD) को अपनी पॉलिसी से जोड़ना मत भूलिएगा. कंपनी ने अपने पॉलिसीहोल्डर्स के लिए कुछ हिस्सा रिजर्व रखा है और डिस्काउंट देने की भी घोषणा की है. लेकिन, आपको शेयर पाने के लिए कुछ तैयारियां पहले से पूरी करनी होंगी.
डीमैट खाता खुलवाएं और पैन को लिंक करें
पॉलिसीहोल्डर्स को सबसे पहले डीमैट अकाउंट खुलवाना जरूरी है. इसके बिना आप IPO के जरिये शेयर नहीं खरीद सकते हैं. यह काम ऑनलाइन आसानी से हो जाता है. दूसरा, यह चेक करें कि आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी पैन (Permanent Account Number) से लिंक्ड है या नहीं. कंपनी ने अपने पॉलिसी होल्डर्स से ऐसा करने के लिए कहा है. बिना इसके IPO में आवेदन करना नामुमकिन होगा.
कंपनी ने दिया ये निर्देश
LIC ने कहा है कि आईपीओ में हिस्सा लेने के लिए पॉलिसीहोल्डर्स को यह चेक करना होगा कि कंपनी के रिकॉर्ड में उनका पैन डिटेल अपडेटेड है या नहीं. दरअसल, अभी LIC के ज्यादातर पॉलिसी होल्डर्स के पास डीमैट अकाउंट नहीं है. LIC के पॉलिसीहोल्डर्स की कुल संख्या करीब 29 करोड़ है, जबकि देश में अभी तक महज 8 करोड़ डीमैट अकाउंट खोले गए हैं.
ऐसे करें पैन को पॉलिसी से लिंक
-सबसे पहले LIC के इस डायरेक्ट लिंक
linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/getPolicyPANStatus पर क्लिक करना होगा.
-यहां आपको अपना पॉलिसी नंबर डालना होगा.
-फिर आपको dd/mm/yyyy फॉर्मेट में अपनी जन्मतिथि डालनी होगी.
-दिए गए विकल्प में अपना पैन डालना होगा.
-आपको एक कैप्चा दिखेगा, जिसे एंटर करना जरूरी है.
-फिर नीचे दिए सब्मिट ऑप्शन पर क्लिक करते ही पैन और पॉलिसी लिंक हो जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |