होम /न्यूज /व्यवसाय /LIC Scheme: 1000 रुपये/महीना पेंशन चाहिए? तो इस स्कीम में लगाएं पैसा, जिदंगीभर मिलेगा फायदा

LIC Scheme: 1000 रुपये/महीना पेंशन चाहिए? तो इस स्कीम में लगाएं पैसा, जिदंगीभर मिलेगा फायदा

न्यू जीवन शांति योजना (LIC New Jeevan Shanti Plan)

न्यू जीवन शांति योजना (LIC New Jeevan Shanti Plan)

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में कई ऐसी पॉलिसी मौजूद है जो ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद है. इसी में एक है न्यू जीवन शां ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में कई ऐसी पॉलिसी मौजूद है जो ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद है. इसी में एक है न्यू जीवन शांति योजना (LIC New Jeevan Shanti Plan). अगर आपको रिटायरमेंट के बाद अपने खर्चे की चिंता सताने लगी है, तो आप इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. अब इस प्लान के तहत पॉलिसीधारकों को ज्यादा एन्युटी मिलेगी. इसका फायदा उन पॉलिसीधारकों को मिलेगा, जिन्होंने 5 जनवरी या उसके बाद प्लान लिया है. यह एकल प्रीमियम वार्षिकी योजना है जिसमें बीमा धारक को तत्काल वार्षिकी या स्थगित वार्षिकी चुनने का विकल्प है.

एलआईसी ने यह भी कहा कि इस योजना के लिए परचेज प्राइस भी बढ़ा दिया गया है. अब पॉलिसीधारकों प्रति 1,000 रुपये के परचेज प्राइस पर 3 से 9.75 रुपये तक इंसेंटिव मिल सकता है. यह इंसेंटिव परचेज प्राइस और चुने गए डिफरमेंट पीरियड के आधार पर होता है. इस योजना को ऑफ़लाइन और साथ ही ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. एलआईसी की जीवन शांति एक व्यापक वार्षिकी योजना है जिसमें व्यक्ति और उसके परिवार को भी लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Bank Holiday: फटाफट निपटा लें बैंक से जुड़े काम, Union Budget से पहले 4 दिन बंद रहेंगे बैंक

मिलती रहेगी 1000 रुपये/महीना पेंशन
न्यू जीवन शांति स्कीम की न्यूनतम परचेज प्राइस 1.5 लाख रुपये हैं. यानी आपको कम से कम 1.5 लाख रुपये का निवेश करना होगा. वहीं इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा तय नहीं की गई है. आप पेंशन को अपनी जरूरत के अनुसार सालाना, 6 महीने, 3 महीने या मासिक के आधार पर प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप 1.5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो 1,000 रुपये का मासिक पेंशन मिलता है. वहीं सालाना के आधार पर 12,000 रुपये का पेंशन प्राप्त होगा.

पॉलिसी की खासियत
LIC की ‘जीवन शांति’ एक कमाल का प्रोडक्ट है. यह सिंगल प्रीमियम डिपॉजिट पेंशन प्लान है. इसकी खूबियां कुछ ऐसी हैं…
– लोन की सुविधा
– 3 माह बाद कभी भी सरेंडर (बिना) किसी मेडिकल डॉक्यूमेंट के
– तुरंत या 1 से 20 वर्ष के बीच कभी भी पेंशन प्रारम्भ
– जॉइंट लाइफ ऑप्शन में किसी भी क्लोज रिलेटिव को शामिल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Budget 2023 Expectations: किसानों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी! ₹8,000 की जा सकती है पीएम-किसान सम्मान निधि

इस उम्र के लोग ले सकते हैं फायदा
LIC की इस योजना को न्यूनतम 30 वर्ष तथा अधिकतम 79 वर्ष तक के व्यक्ति ले सकते हैं. जीवन शांति प्लान में लोन, पेंशन शुरू होने के 1 वर्ष बाद तथा इसे सरेंडर, पेंशन शुरू होने के 3 महीने बाद किया जा सकता है. तत्काल और स्थगित वार्षिकी दोनों विकल्पों के लिए पॉलिसी को लेते समय सालाना दरों की गारंटी दी जाएगी. योजना के तहत विभिन्न वार्षिकी विकल्प और वार्षिकी भुगतान के मोड उपलब्ध है. एक बार चुने गए विकल्प को बदला नहीं जा सकता है.

Tags: Business news in hindi, LIC Pension Policy, LIC Pension Scheme, Money Making Tips

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें