LIC
नई दिल्ली. अगर आप भी एलआईसी पॉलिसी (LIC policy) में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसी पॉलिसी के बारे में बताएंगे. एलआईसी जीवन उमंग (LIC Jeevan Umang) एक संपूर्ण जीवन बीमा योजना है. जीवन उमंग पॉलिसी कई मामलों में दूसरी स्कीम्स से अलग है. इस पॉलिसी को 90 दिन से लेकर 55 साल की उम्र तक के लोग ले सकते हैं. यह एक एंडोमेंट प्लान है. इसमें लाइफ कवर के साथ साथ मैच्योरिटी पर एकमुश्त रकम मिलती है.
मैच्योरिटी पूरा होने के बाद फिक्स्ड इनकम (Fixed income) हर साल आपके खाते में आएगी. दूसरी ओर पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद उसके घरवालों और नॉमिनी को एकमुश्त रकम मिलेगी. इस स्कीम की एक और खासियत यह है कि इसमें 100 साल तक का कवरेज मिलता है.
ये भी पढ़ें: ₹2.5 से ₹100 पर पहुंचा टाटा ग्रुप का यह मल्टीबैगर शेयर, महज 3 साल में 1 लाख बन गए 40 लाख
मिलेगी 27.60 लाख की रकम
LIC Jeevan Umang में आप हर महीने 1302 रुपये का प्रीमियम देते हैं तो एक साल में ये रकम 15,298 रुपये की होती है. अगर इस पॉलिसी को 30 साल तक चलाया जाए तो रकम बढ़कर तकरीबन 4.58 लाख रुपये हो जाती है. आपके किए गए निवेश पर कंपनी आपको 31वें साल से 40 हजार हर साल का रिटर्न देना शुरू कर देती है. अगर आप 31 साल से 100 साल तक 40 हजार सालाना का रिटर्न लेते हैं आपको करीब 27.60 लाख रुपये की रकम मिल जाती है.
इस पॉलिसी के तहत टैक्स की छूट भी मिलती है
इस पॉलिसी के तहत निवेशक की दुर्घटना में मौत हो जाने या विकलांग होने पर टर्म राइडर लाभ भी मिलता है. बाजार जोखिम से इस पॉलिसी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. इस पॉलिसी पर LIC के मुनाफे और घाटे का प्रभाव जरूर पड़ता है. इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत इस पॉलिसी को लेने पर टैक्स की छूट भी मिलती है. अगर कोई जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy) का कोई प्लान लेना चाहता है तो उसे कम से कम दो लाख रुपये का बीमा लेना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Earn money, Investment and return, Investment scheme, LIC Pension Policy
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़: बर्थडे पर बनाया 7वां वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहले भी कर चुके हैं ये 6 बड़े काम, PHOTOS
सर्दियों में फेस क्लीन करने के लिए इस्तेमाल करें 7 चीजें, चेहरे पर आएगा ग्लो, स्किन की ये दिक्कतें होंगी दूर
किसी को मिली फिल्म, तो किसी को वेब सीरीज, कोई करेगा टीवी शो, 'बिग बॉस 16' के इन कंटेस्टेंट्स की चमकी किस्मत