LIC Money Back Plan: रोज 160 रुपये की बचत कर बनें 23 लाख के मालिक, 5 साल में उठा सकते हैं लाभ

आयकर को मिले दस्तावेजों में प्रदेश के कई तत्कालीन मंत्रियों, विधायकों और लोकसभा उम्मीदवारों के साथ लेन-देन का भी उल्लेख था
अगर आप भी छोटी-छोटी बचत करके मोटी कमाई करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद है. LIC Money Back Plan में आप निवेश कर 23 लाख के मालिक बन सकते हैं. आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में सब कुछ...
- News18Hindi
- Last Updated: December 19, 2020, 5:51 AM IST
नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) में उपभोक्ताओं के निवेश लिए कई सारी स्कीम है. जिन स्कीम में निवेश कर ग्राहक अपने भविष्य के लिए अच्छा खासा पैसा जोड़ सकता है. LIC ऐसी कई पॉलिसी मुहैया कराती है जो ज्यादातर लोगों को पसंद आती हैं. इनमें से कुछ पॉलिसी लॉन्ग टर्म होती हैं तो कुछ शॉर्ट टर्म. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि थोड़ा बहुत निवेश करें और ढेर सारा रिटर्न मिले तो आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है. इसके लिए LIC ने एक प्लान लॉन्च किया है. जिसका नाम LIC न्यू मनी बैक पॉलिसी (LIC New Money Back Policy) है.
आइए जानते हैं LIC न्यू मनी बैक पॉलिसी के बारे में
LIC का यह मनी बैक प्लान एक नॉन लिंक्ड लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है. जो कि गारंटीड रिटर्न और बोनस मिलता है. इस प्लान की खासियत ये है कि इसमें बीमा कराने वाले को हर साल 5 साल में मनी बैक, मैच्योरिटी में बेहतर रिटर्न, साथ ही टैक्स इंश्योरेंस बेनिफिट भी मिलता है.
मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि होती है टैक्स फ्रीइस प्लान को लेने के आपके पास 20 साल और 25 साल के 2 ऑप्शन मिलेंगे. यह पॉलिसी पूरी तरह से टैक्स फ्री पॉलिसी है. इसके साथ ही इसके ब्याज, प्रीमियम पेमेंट और मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. इस प्लान में अगर आप 25 साल तक अगर आप हर दिन 160 रुपये निवेश करते हैं तो 25 साल बाद आपको 23 लाख रुपये तक मिलेंगे.
ये भी पढ़ें : अब आधार कार्ड से मिनटों में बनेगा PAN Card, जानिए Step by step पूरा प्रोसेस
13 साल से लेकर 50 साल की उम्र वाले ले सकते हैं लाभ
LIC के मुताबिक, इस प्लान को 13 साल से लेकर 50 साल तक का कोई व्यक्ति ले सकता है. इस प्लान में हर पाचवें साल में यानी 5वें साल, 10वें साल, 15वें साल, 20वें साल पर 15 20 फीसदी मनी बैक मिलेगा. लेकिन यह तभी होगा जब प्रीमियम का कम से कम 10 फीसदी जमा हो जाएगा. इसके साथ मैच्योरिटी पर निवेशकों को बेनस दिया जाएगा. कुल 10 लाख रुपये के इस प्लान में एक्सिडेंटल डेथ का लाभ भी मिलेगा. मैच्योरिटी होने पर निवेशकों को बेनस भी दिया जाएगा.
आइए जानते हैं LIC न्यू मनी बैक पॉलिसी के बारे में
LIC का यह मनी बैक प्लान एक नॉन लिंक्ड लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है. जो कि गारंटीड रिटर्न और बोनस मिलता है. इस प्लान की खासियत ये है कि इसमें बीमा कराने वाले को हर साल 5 साल में मनी बैक, मैच्योरिटी में बेहतर रिटर्न, साथ ही टैक्स इंश्योरेंस बेनिफिट भी मिलता है.
मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि होती है टैक्स फ्रीइस प्लान को लेने के आपके पास 20 साल और 25 साल के 2 ऑप्शन मिलेंगे. यह पॉलिसी पूरी तरह से टैक्स फ्री पॉलिसी है. इसके साथ ही इसके ब्याज, प्रीमियम पेमेंट और मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. इस प्लान में अगर आप 25 साल तक अगर आप हर दिन 160 रुपये निवेश करते हैं तो 25 साल बाद आपको 23 लाख रुपये तक मिलेंगे.
ये भी पढ़ें : अब आधार कार्ड से मिनटों में बनेगा PAN Card, जानिए Step by step पूरा प्रोसेस
13 साल से लेकर 50 साल की उम्र वाले ले सकते हैं लाभ
LIC के मुताबिक, इस प्लान को 13 साल से लेकर 50 साल तक का कोई व्यक्ति ले सकता है. इस प्लान में हर पाचवें साल में यानी 5वें साल, 10वें साल, 15वें साल, 20वें साल पर 15 20 फीसदी मनी बैक मिलेगा. लेकिन यह तभी होगा जब प्रीमियम का कम से कम 10 फीसदी जमा हो जाएगा. इसके साथ मैच्योरिटी पर निवेशकों को बेनस दिया जाएगा. कुल 10 लाख रुपये के इस प्लान में एक्सिडेंटल डेथ का लाभ भी मिलेगा. मैच्योरिटी होने पर निवेशकों को बेनस भी दिया जाएगा.