एलआईसी म्यूचुअल फंड ने एलआईसीएमएफ मल्टीकैप फंड लॉन्च करने की घोषणा की है.
नई दिल्ली. म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले लोगों को एक और नये फंड में इन्वेस्ट करने का मौका मिलने जा रहा है. एलआईसी म्यूचुअल फंड ने एलआईसीएमएफ मल्टीकैप फंड लॉन्च करने की घोषणा की है. प्रेस रिलीज के अनुसार न्यू फंड ऑफर (NFO) 6 अक्टूबर को खुलेगा और 20 अक्टूबर को बंद हो जाएगा.
एलआईसीएमएफ मल्टीकैप फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो सभी मार्केट कैपिटलाइजेशन कैटेगरी में निवेश करेगी.
ऑनगोइंग सब्सक्रिप्शन के लिए फिर से खुलेगी स्कीम
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि LICMF Multicap Fund लार्ज, मिड और स्मॉल कैप शेयरों में से प्रत्येक में न्यूनतम 25 प्रतिशत निवेश करेगा, शेष 25 प्रतिशत फंड मैनेजर को बाजार पूंजीकरण में निवेश करने के लिए लचीलापन प्रदान करेगा. यह योजना 2 नवंबर 2022 से ऑनगोइंग सब्सक्रिप्शन के लिए फिर से खुल जाएगी.
ये भी पढ़ें- LIC ने लॉन्च किया न्यू पेंशन प्लस प्लान, जानिए क्या हैं इसके फीचर्स, कैसे खरीदें पॉलिसी और अन्य डिटेल
एलआईसीएमएफ मल्टीकैप फंड की विशेषता इसकी इन-हाउस विकसित मैक्रो बेस्ड वैल्यूएशन चेक (एमवीसी) होगी, जो पोर्टफोलियो के भीतर चुने हुए शेयरों के आवंटन को समायोजित करता है और उभरते मैक्रो वैरिएबल जैसे इक्विटी जोखिम प्रीमियम, ब्याज दरों और आय में वृद्धि के अनुरूप होता है.
निवेश में योजना में होगी विविधता
एलआईसी म्यूचुअल फंड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ टी एस रामाकृष्णन ने कहा, ‘एलआईसीएमएफ मल्टीकैप फंड निवेशकों को मार्केट कैप में विवेकपूर्ण और अनुशासित तरीके से उन कंपनियों में निवेश करने का अवसर प्रदान करेगा. इस मल्टीकैप फंड की विशिष्टता एक अनूठी निवेश चेकलिस्ट होगी, जिसका उद्देश्य सभी मार्केट कैप में उभरते लीडर्स की पहचान करना है.’ एलआईसीएमएफ मल्टीकैप फंड के लिए प्रथम-स्तरीय बेंचमार्क निफ्टी 500 मल्टीकैप 50:25:25 टीआरआई होगा. यह योजना निवेश के लिए ज्यादा विविधता प्रदान करती है.
बता दें कि भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC विभिन्न प्रकार की बीमा योजनाओं का संचालन करता है. इसके अलावा म्यूचुअल फंड के जरिए भी लोगों को निवेश के अवसर प्रदान करता है. हाल ही में एलआईसी ने न्यू पेंशन प्लस प्लान लॉन्च किया. इस योजना के तहत एलआईसी अपने बीमाकर्ता को जीवनभर पेंशन का लाभ देगा. यह एक नॉन पार्टिसिपेटिंग, यूनिट लिंक्ड इंडिविजुअल पेंशन प्लान है, जो व्यवस्थित और अनुशासित बचत के जरिए एक कॉर्पस यानी बड़ा फंड तैयार करने में मदद करता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: LIC Pension Policy, Mutual funds, Returns of mutual fund SIPs
UPSC Story : इसरो में साइंटिस्ट समेत 6 जॉब ऑफर ठुकराए, पहले प्रयास में बनीं IPS, डॉ. कलाम के पत्र ने दी प्रेरणा
सीलिंग फैन में नहीं आएगी खराबी, सालों साल कर सकेंगे इस्तेमाल, बस 4 बातों का रखना होगा ख्याल
कॉमेडी से भरपूर हैं 'घर वापसी' समेत ये 8 सीरीज, अश्लीलता नहीं मिलेगा शुद्ध एंटरटेनमेंट, फैमिली संग करें एन्जॉय