नई दिल्ली. भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (LIC) का आईपीओ (IPO) जल्द ही आने वाला है. इसके लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) में संबंधित पेपर्स जमा कर दिए गए हैं. लेकिन आईपीओ आने से पहले से जानकारी सामने आई है कि कोविड-19 (COVID-19) महामारी की एलआईसी पर काफी बुरी मार पड़ी है. एलआईसी ने बताया है कि कोविड-19 महामारी के कारण व्यक्तिगत और समूह पॉलिसियों (LIC Insurance Policy) की कुल संख्या में गिरावट आई है.
एलआईसी (LIC) ने यह भी बताया है कि महामारी के दौरान मृत्यु के बीमा दावों में भी वृद्धि हुई है. वित्तीय वर्ष 2019, वित्तीय वर्ष 2020, वित्तीय वर्ष 2021 और 30 सितंबर, 2021 को समाप्त हुए छह महीनों के लिए मृत्यु बीमा दावों के लिए क्रमशः 17,128.84 करोड़ रुपये, 17,527.98 करोड़ रुपये, 23,926.89 करोड़ रुपये और 21,734.15 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया.
ये भी पढ़ें : पर्सनल लोन के लिए बैंक क्यों जाना? Google Pay पर मिनटों में मिलेगा 1 लाख तक का लोन
एलआईसी द्वारा सेबी को जमा कराए दस्तावेजों के अनुसार व्यक्तिगत और समूह पॉलिसियां की बिक्री (LIC Policy Sale) वित्त वर्ष 2018-19 के 7.5 करोड़ से 16.76 फीसदी घटकर वित्त वर्ष 2019-20 में 6.24 करोड़ पर आ गई. वित्त वर्ष 2020-21 में इसमें 15.84 की गिरावट आई और यह आंकड़ा 5.25 करोड़ रह गया. कंपनी ने कहा है कि महामारी और उसकी वजह से लगाए गए लॉकडाउन के चलते 2019-20 की चौथी तिमाही में व्यक्तिगत पॉलिसियों की बिक्री 22.66 फीसदी घटकर 63.5 लाख रह गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 82.1 लाख रही थी. इसका प्रभाव 2020-21 और 2021-22 की पहली तिमाहियों में भी नजर आया. इस दौरान यह क्रमश: 46.20 फीसदी घटकर 19.1 लाख और फिर 34.93 फीसदी घटकर 23.1 लाख रह गई.
ये भी पढ़ें : महंगाई पर जल्द लगेगी लगाम! खाद्यान्न, तिलहन और दलहन की रिकॉर्ड पैदावार की है उम्मीद
सरकार आईपीओ के जरिए एलआईसी में अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है. LIC के आईपीओ के तहत 31.6 करोड़ शेयरों की पेशकश की जाएगी. एलआईसी ने ग्लोबल निवेशकों को लुभाने के लिए रोड शो शुरू किया. LIC इस औपचारिक रोड शो के जरिए देश के अब तक के सबसे बड़े सार्वजनिक निर्गम में उनकी भागीदारी की मांग कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: LIC IPO, Life Insurance Corporation of India (LIC)
Stock Market : उतार-चढ़ाव भरे बाजार में 26 फीसदी तक रिटर्न देंगे 4 शेयर, एक्सपर्ट हैं बुलिश, देखें डिटेल्स
PHOTOS: कुरुक्षेत्र में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने किया पर्दाफाश, महिला समेत 3 को इस हालत में पकड़ा
30 Years Of Shah Rukh Khan: शाहरुख खान ऐसे ही नहीं बने 'बॉलीवुड के बादशाह', दर्ज हैं ये रिकॉर्ड