भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India)
नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) का शेयर नए साल में निवेशकों को तगड़ा मुनाफा करवा सकता है. साल 2023 के पहले दो कारोबारी सत्र में एलआईसी (LIC) के शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है और आगे भी शेयर में तेजी जारी रहने की संभावना है. बेहतर बिजनेस आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म LIC पर BUY रेटिंग दी है.
घरेलू ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के अनुसार, वित्त वर्ष 2022 में 37% APE बाजार हिस्सेदारी के साथ LIC ने अपना कवरेज शुरू कर दिया है. ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक इंडियन लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में कंपनी का दबदबा कायम है.
ये भी पढ़ें: बिटकॉइन ने 14 साल में दिखाए कई रंग, 60 पैसे से तय किया 50 लाख तक सफर, फिर शुरू हुआ…
गौरतलब है कि नकारात्मक सेकेंडरी मार्केट सेंटीमेंट के कारण एलआईसी के शेयर रियायती मूल्य पर खुले थे. हालांकि, लंबी अवधि में यह शेयर मुनाफा करा सकता है.
जानें क्या कहते हैं मार्केट एक्सपर्ट
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों कंपनी के शेयर प्राइस बढ़ सकते हैं और निवेशकों को फायदा हो सकता है. ब्रोकरेज फर्म एलआईसी के शेयरों पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दी है. आने वाले दिनों कंपनी के शेयर प्राइस बढ़ सकते हैं और निवेशकों को फायदा हो सकता है. माना जा रहा है कि एक महीने में एलआईसी का शेयर 1000 रुपये पर जा सकता है.
ये भी पढ़ें: बस एक खबर से रॉकेट बनकर उड़ा ये शेयर, होने लगी निवेशकों पर पैसों की बरसात!
कोटक सिक्योरिटीज के मुताबिक, कंपनी का VNB (वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस) में लगातार सुधार आ रहा है. साथ ही साथ मार्जिन भी बेहतर हो रहा है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी की स्ट्रैटजी लगातार बैंक इश्योरेंस बिजनेस बढ़ाने की है. बैंक इंश्योरेंस मॉडल में बैंक और बीमा कंपनी मिलकर इंश्योरेंस प्रोडक्ट बेचते हैं. ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, एलआईसी ने प्राइवेट पीयर्स को शेयर देने के बावजूद वित्त वर्ष 2022 में व्यक्तिगत एपीई में लगभग 37% बाजार हिस्सेदारी बरकरार रखी है. इसकी विशाल एजेंसी फ्रेंचाइजी इसकी सफलता की आधारशिला बनी हुई है.
कंपनी के शेयर बीएसई पर 81.80 रुपये डिस्काउंट यानी 8.62% गिरावट के साथ 867.20 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए थे. वहीं, NSE पर एलआईसी के शेयर 77 रुपये डिस्काउंट पर लिस्ट हुए. एनएसई पर कंपनी के शेयर 8.11 पर्सेंट की गिरावट के साथ 872 रुपये पर लिस्ट हुए थे. जबकि इसका प्राइस बैंड 949 रुपये तय किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Investment and return, IPO, Life Insurance Corporation of India (LIC), Stock return, Stock tips