कल 14 जून, मंगलवार, को शेयर ने नया लो जरूर बनाया, लेकिन सोमवार के मुकाबले लगभग 1 फीसदी ऊपर बंद हुआ.
नई दिल्ली. लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के शेयरों में गिरावट का सिलसिला थम गया है. कल 14 जून, मंगलवार, को शेयर ने नया लो जरूर बनाया, लेकिन सोमवार के मुकाबले लगभग 1 फीसदी ऊपर बंद हुआ. आज बुधवार को शेयर गैप-अप खुला और इंट्राडे में 5 फीसदी तक तेजी दिखाई. इसी बीच एलआईसी के चेयरमैन के कहा है कि यह शेयर मिड से लॉन्ग टर्म के लिए बेहतर है और अच्छा मुनाफा दे सकता है.
LIC के शेयर खुलने के बाद से लगातार गिरावट दिखा रहे हैं. शेयर में अब तक 25 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर यह स्टॉक 663 रुपये का लो बना चुका है. कल मंगलवार को स्टॉक ने पिछले 10 दिनों से लगातार गिरावट का पैटर्न तोड़ा. अब निवेशकों को लगने लगा है कि शेयर ऊपर जा सकता है.
ये भी पढ़ें – उतरते-चढ़ते बाजार में स्मॉल-कैप फंड्स में आई तेज गिरावट, अब क्या करें निवेशक?
एंकर निवेशकों ने सोमवार को की बिकवाली!
बुधवार को एलआईसी का शेयर 681 रुपये पर खुला और इंट्राडे में 709.70 का हाई लगाया. हालांकि बाजार की अस्थिरता के चलते LIC पर भी प्रेशर देखने को मिला और खबर लिखे जाने तक यह 692 रुपये के आसपास ट्रेड हो रहा था. सोमवार को इसमें काफी गिरावट आई थी. इसका कारण संभवत: एंकर निवेशकों द्वारा शेयरों की बिकवाली माना गया है, क्योंकि सोमवार को ही एंकर निवेशकों का 30 दिन का लॉक-इन-पीरियड खत्म हुआ था.
सरकार को भी गिरावट की चिंता
DIPAM के सचिव तुहिन कांत पांडे ने पिछले सप्ताह कहा था कि सरकार एलआईसी के शेयर की कीमत में आई गिरावट को लेकर चिंतित है. लोगों को बुनियादी बातों को समझने में समय लगेगा. एलआईसी प्रबंधन इन सभी पहलुओं पर गौर करेगा और शेयरधारकों के मूल्य को बढ़ाएगा.
ये भी पढ़ें – शेयर बाजार और सोने पर निवेशकों की नजर, पढि़ये बिजनेस की अन्य बड़ी खबरें
निवेशकों को संयम रखना चाहिए: LIC चेयरमैन
एलआईसी के चेयरमैन एमआर कुमार (MR Kumar) ने इकॉनमिक्स टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि लोगों को वर्तमान स्थिति को देखते हुए घबराना नहीं चाहिए. बाजार में गिरावट के कई अन्य कारण हैं, जैसे कि युद्ध, फाइनेंशियल एसेट्स में वैश्विक तौर पर दबाव और मॉनिटरी पॉलिसी की सख्ती. जैसे ही मार्केट में सुधार आएगा, एलआईसी के शेयर में भी सुधार देखने को मिलेगा. निवेशकों को थोड़ा संयम रखना चाहिए.
.
Tags: Life Insurance Corporation of India (LIC), Stock market