Ease of Doing Rating: भारत की रेटिंग में जबरदस्त उछाल, 100 नंबर से चढ़कर अब 77वें पायदान पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भारत की रैंकिंग में जबरदस्त उछाल आया है. इस बार भारत 100 नंबर से चढ़कर अब 77वें पायदान पर आ गया है.
- News18Hindi
- Last Updated: October 31, 2018, 4:34 PM IST
वर्ल्ड बैंक आज ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रेटिंग जारी करेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भारत की रैंकिंग में जबरदस्त उछाल आया है. इस बार भारत 100 नंबर से चढ़कर अब 77वें पायदान पर आ गया है. पिछले साल भारत इस सूची में टॉप 100 में आ गया था. भारत को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की सूची में 100वां स्थान मिला था. इस सूची में इस साल जीएसटी और इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड जैसे सुधारों का फायदा सरकार को मिल सकता है. पिछले साल भारत ने इस रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई थी.
आपको बता दें कि वर्ल्ड बैंक हर साल आसान कारोबार वाले देशों की सूची जारी करता है इसमें कुल 190 देश होते हैं. मोदी सरकार का सपना इस सूची में भारत को टॉप 50 में लाने का है. इस बार रैंकिंग में भारत का स्थान बहुत महत्वपूर्ण होगा.
ये भी पढ़ें-फ्री में मिलती हैं पेट्रोल पंप पर ये 5 सुविधाएं, नहीं रहती लोगों को मालूमकितने बजे जारी होगी रैंकिंग- सरकार आज शाम 6:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वर्ल्ड बैंक की इस रैंकिंग में भारत को कौन सा स्थान मिला इसका ऐलान होगा.
लगातार सुधर रही है भारत की रैंकिंग- 2016 में भारत इस सूची में 130 स्थान पर था. इसके बाद पिछले साल भारत 100वें स्थान पर पहुंच गया है. इस मामले पर वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि भारत को अच्छी खबर मिल सकती है.
ये भी पढ़ें-जेटली बोले- जब बैंक बांट रहे थे अंधाधुंध कर्ज, कहीं और देख रहा था RBI
किस आधार पर तय होती है रिपोर्ट-भारत ने 2003 से अब तक 37 बड़े सुधार लागू किए हैं. पिछले साल इस रिपोर्ट में दिल्ली और मुंबई को शामिल किया गया था. रिपोर्ट में किसी कारोबार को शुरू करना, कंस्ट्रक्शन परमिट, क्रेडिट मिलना, छोटे निवेशकों की सुरक्षा, टैक्स देना, विदेशों में ट्रेड, कॉन्ट्रैक्ट लागू करना और दिवालिया शोधन प्रक्रिया को आधार बनाया जाता है.
आपको बता दें कि वर्ल्ड बैंक हर साल आसान कारोबार वाले देशों की सूची जारी करता है इसमें कुल 190 देश होते हैं. मोदी सरकार का सपना इस सूची में भारत को टॉप 50 में लाने का है. इस बार रैंकिंग में भारत का स्थान बहुत महत्वपूर्ण होगा.
#AwaazReport l @WorldBank की #EaseOfDoingBusiness रिपोर्ट में भारत ने 23 रैंक की छलांग लगाई है। सूत्रों के मुताबिक भारत 100 नंबर से चढ़कर अब 77वें पायदान पर आ गया है। @RoyLakshman pic.twitter.com/NCs1zdQqJf
— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) October 31, 2018
लगातार सुधर रही है भारत की रैंकिंग- 2016 में भारत इस सूची में 130 स्थान पर था. इसके बाद पिछले साल भारत 100वें स्थान पर पहुंच गया है. इस मामले पर वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि भारत को अच्छी खबर मिल सकती है.
ये भी पढ़ें-जेटली बोले- जब बैंक बांट रहे थे अंधाधुंध कर्ज, कहीं और देख रहा था RBI
किस आधार पर तय होती है रिपोर्ट-भारत ने 2003 से अब तक 37 बड़े सुधार लागू किए हैं. पिछले साल इस रिपोर्ट में दिल्ली और मुंबई को शामिल किया गया था. रिपोर्ट में किसी कारोबार को शुरू करना, कंस्ट्रक्शन परमिट, क्रेडिट मिलना, छोटे निवेशकों की सुरक्षा, टैक्स देना, विदेशों में ट्रेड, कॉन्ट्रैक्ट लागू करना और दिवालिया शोधन प्रक्रिया को आधार बनाया जाता है.