भारत के कई राज्यों में लॉटरी को मान्यता प्राप्त है. (news18)
नई दिल्ली. यूएस में लॉटरी (Lottery) का इतिहास काफी पुराना है. इसकी शरुआत 18वीं सदी (1700 के बाद) के आसपास मानी जाती है. इसे 1900 की शताब्दी में कानूनी तौर पर मान्य कर दिया गया और अमेरिका के 44 राज्यों में अब वैध रूप से लॉटरी का संचालन होता है. हालांकि, एक रिपोर्ट के अनुसार, लॉटरी से सबसे बड़े इनाम केवल पिछले 5 सालों में ही जीते गए हैं. अभी यूएस में 2 सबसे बड़ी लॉटरी मेगा मिलियन्स (Mega Millions) और पावरबॉल (Powerball) है. अभी पिछले ही साल एक शख्स ने 2.04 अरब डॉलर की पावरबॉल लॉटरी जीती थी. खबरों के अनुसार, इसे अभी तक उस शख्स ने क्लेम नहीं किया है.
इन दोनों ही लॉटरी के इनाम कई सौ करोड़ डॉलर तक के होते हैं. पिछले 5 सालों में इन लॉटरीज के जरिए लोगों ने अमेरिकी इतिहास के कुछ सबसे बड़े इनाम जीते हैं. आज हम आपको 10 ऐसे ही सबसे बड़े लॉटरी रिवॉर्ड्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने रातों-रात विजेताओं को आसमान की ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया.
10 सबसे बड़े इनाम
भारत में भी लॉटरी का क्रेज
केवल अमेरिका भारत में कुछ राज्यों में लॉटरी को मान्यता प्राप्त है. केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, महाराष्ट्र, गोवा, सिक्किम और पंजाब में वैध रूप से लॉटरी खेली जाती है. हाल ही में पंजाब के एक शख्स ने 5 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती थी. खबरों के अनुसार, यह शख्स पिछले 35-40 साल से लॉटरी खेल रहा था. आपको बता दें कि लॉटरी से जीती गई रकम पर टैक्स भी लगता है इसलिए 5 करोड़ रुपये की लॉटरी जीतने का मतलब यह नहीं कि वह पूरा पैसा घर ले जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Earn money, Lottery, Lottery Results