नई दिल्ली. महंगाई की आग में पहले से जल रहे आम आदमी को अब रसोई गैस सिलेंडर की तपिश भी झेलनी पड़ेगी. सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने बुधवार सुबह 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा कर दिया है.
पेट्रोलियम कंपनियों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब घरेलू गैस सिलेंडर (LPG) का रेट 50 रुपये बढ़कर 1,053 रुपये प्रति सिलेंडर पहुंच गया है. इससे पहले 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1,003 रुपये थी. दिल्ली में पिछले एक साल में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में करीब 215 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है. इसकी कीमत 834.50 रुपये बढ़कर 1,003 रुपये पहुंच गई थी, जो अब 50 रुपये और बढ़ गई है.
Domestic 14.2 kg LPG cylinder’s prices increased by Rs 50/cylinder with effect from today. Domestic LPG cylinder will now cost Rs 1053 in Delhi. 5kg domestic cylinder price increase by Rs 18/cylinder. 19kg commercial cylinder prices decreased by Rs 8.50.
— ANI (@ANI) July 6, 2022
दिल्ली में इससे पहले 19 मई को 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 4 रुपये बढ़ी थी. इससे पहले 7 मई को भी घेरलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी और इसकी कीमत 999.50 रुपये पहुंच गई थी. 22 मार्च को भी इसकी कीमतों में 50 रुपये की वृद्धि हुई थी. हालांकि, अक्तूबर 2021 से फरवरी 2022 तक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 899.50 रुपये पर स्थिर थी.
5 किलो वाला सिलेंडर भी महंगा
पेट्रोलियम कंपनियों ने आज सुबह 5 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी है. इसकी कीमत 18 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गई है. इसके अलावा 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 8.50 रुपये की कटौती की गई है. इस महीने की शुरुआत में ही इसकी कीमतों में बड़ी कटौती की गई थी और कॉमर्शियल सिलेंडर और भी सस्ता हो गया है. कुछ दिन पहले ही कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 198 रुपये कटौती हुई थी जिसके बाद कीमत दिल्ली में 2021 रुपये हो गई थी.
किस शहर में कितना हो गया रसोई सिलेंडर
आज की ताजा बढ़ोतरी के बाद रसोई गैस सिलेंडर के सबसे ज्यादा दाम कोलकाता निवासी चुका रहे हैं. यहां अब 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत 1,079 रुपये हो गई है. इसके बाद चेन्नई में भी 50 रुपये दाम बढ़े और यहां कीमत 1,068.50 रुपये प्रति सिलेंडर पहुंच गई है. सबसे कम कीमत मुंबईवासी चुका रहे हैं, जो एक सिलेंडर के लिए 1,052.50 रुपये का भुगतान करते हैं. यह कीमत दिल्ली से भी कम है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, LPG Cylinder Price Today, LPG Gas Cylinder