आयकर विभाग भी इस मामले की जांच कर रही है. (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली. देश के आर्थिक हालात के मद्देनजर ब्याज दरों में लगातार कटौती देखने को मिल रही है. लेकिन, ठीक इसी समय में आपके पास सबसे अधिक ब्याज (Interest Rate) पाने का भी शानदार मौका है. दरअसल, आज से L&T फाइनेंस आज से नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) जारी कर रहा है, जिसमें आपके पास 8.65 फीसदी तक ब्याज पान का शानदार मौका है.
क्या है सब्सक्राइब करने की अवधि
यह L&T फाइनेंस होल्डिंग्स की सहायक कंपनी है जो सिक्योर्ड रिडीम योग्य एनसीडी (Secured Redeemable NCD ) लेकर आई है. इसके लिए पहले ट्रांच को आज यानी 16 दिसंबर से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है, जिसके लिए अंतिम तारीख 30 दिसंबर 2019 है. हालांकि, निवेशकों को इस समय से पहले बंद करने या इसे आगे बढ़ाने का भी विकल्प दिया जाएगा. इसके लिए बस इतनी शर्त है कि अंतिम तिथि से पहले ही पहले ट्रांच को सब्सक्राइब कर दिया जाए.
ये भी पढ़ें: 'आत्मा स्कीम' से दोगुनी होगी किसानों की आय, जानिए इसके बारे में सबकुछ
निवेश्कों को 4 कैटेगरी में बांटा गया
इस एनसीडी ऑफर के तहत, निवेशकों को चार अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है. इसमें सबसे पहले कैटेगरी संस्थागत निवेशकों के लिए होगी. वहीं, दूसरी कैटेगरी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए होगी. तीसरी कैटेगरी में उच्च नेटवर्थ वाले व्यक्ति होंगे. जबकि, अंतिम कैटेगरी में खुदरा व्यक्तिगत निवेशक शामिल होंगे. एक रिटेल इन्वेस्टर के लिए फीचर्स, ब्याज दरें व अन्य सुविधाएं चौथी कैटेगरी के आधार पर ही तय होगी.
निवेशकों के लिए इस NCD में क्या है खास
इस एनसडी के छह अलग-अलग सीरीज हैं, जिनकी अलग-अलग तय अवधि और ब्याज जमा करने की अवधि भी अलग होगी. निवेशक 36, 60 और 84 महीनों की अवधि चुन सकते हैं. सालाना, मासिक और मैच्योरिटी पर ब्याज देने का विकल्प है. खुदरा निवेशकों के लिए कुपन रेट 8.45 फीसदी से लेकर 8.65 फीसदी तक का होगा.
ये भी पढ़ें: KCC: मोदी सरकार अब किसानों को बिना गारंटी देगी 1.60 लाख रुपये का लोन
36 महीने से अधिक की एनसीडी पर मैच्योरिटी की अवधि
मैच्योरिटी पर ब्याज लेने का विकल्प 36 महीने से अधिक की अवधि वाले एनसीडी पर ही ही है, जिसमें 1000 रुपये से अधिक का निवेश करना है. 8.65 की दर से ब्याज के हिसाब से यह रकम 1275.81 रुपये होगी. अगर कोई मैच्योरिटी से पहले एनसीडी को रिडीम करना चाहता है तो उसे स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेड किया जा सकता है.
क्या है निवेश का विकल्प
बैंकों द्वारा दिए जाने वाला फिक्स्ड डिपॉजिट इसका एक विकल्प है. वर्तमान में एसबीआई 1 साल से 10 साल तक के लिए एफडी पर 6.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक एफडी पर 6.2 फीसदी से लेकर 6.40 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. एक्सिस बैंक इस एफडी पर 6.4 फीसदी से लेकर 6.7 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. अगर पोस्ट ऑफिस स्कीम की बात करें तो 5 साल के लिए नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर 7.9 फीसदी और किसान विकास पत्र पर 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है.
इन बातों का रखें ध्यान
आपको एक निवेशक के तौर पर यह ध्यान देना होगा कि भले ही किसी बॉन्ड की रेटिंग बहुत अधिक हो, लेकिन यह समय के साथ बदलती रहती है. ऐसे में आपको केवल रेटिंग के हिसाब से निवेश करने का फैसला नहीं लेना चाहिए. एक निवेश के तौर पर, आप तभी निवेश करें जब लगे आपका प्रोफाइल जोखिम लेने की अनुमति देता है और लॉन्ग टर्म गोल के हिसाब से लॉग इन पीरियड की अवधि ठीक हो. बता दें कि एनसीडी पर मिलने वाले प्याज पर आपको टैक्स भी देना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: बिना पैसे दिए टिकट बुक करने का मौका, जानिए क्या है IRCTC का ये ऑफर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank interest rate, Business news in hindi, Fixed deposits, Interest rate of banks
ADAS फीचर के साथ दिखाएं दोस्तों को टैशन, खास 5 गाड़ियां बढ़ाएंगी आपकी शान, लंबी है फीचर्स की फेहरिस्त
UP Top Polytechnic College : ये हैं यूपी के टॉप गवर्नमेंट और एडेड पॉलिटेक्निक कॉलेज, मिलता है बढ़िया प्लेसमेंट
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठ सकते हैं बाहर, टीम मैनेजमेंट की योजना: रिपोर्ट