कर्मचारी एलटीसी कैश वाउचर स्कीम का फायदा कई तरह से ले सकते हैं.
नई दिल्ली. फेस्टिव सीजन में मोदी सरकार ने गुरुवार को एक बड़ा फैसला किया है. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने कहा कि एलटीसी कैश वाउचर स्कीम (LTC Cash Voucher Scheme) का फायदा केंद्र सरकार के कर्मचारियों के अलावा निजी कंपनियों और तमाम राज्य सरकारों के कर्मचारियों को भी मिलेगा.
केंद्रीय कर्मचारियों की तरह इन कर्मचारियों को भी मान्य एलटीसी फेयर के इनकम टैक्स में छूट देने का फैसला किया गया है. हालांकि अधिकतम 36 हजार रुपये इनकम टैक्स में छूट दी जाएगी.
LTC कैश वाउचर स्कीम के तहत कितनी मिलेगी टैक्सछूट और आपके लिए कितना फायदेमंद है जानिए यहां-
टैक्स एक्सपर्ट गौरी चड्ढा के मुताबिक, अगर आप कोई कॉन्ट्रैक्टट साइन कर रहे हैं या फिर कोई ऑफर ले रहे हैं तो आपको टर्म एंड कंडीशन पढ़ना सबसे जरूरी है. तो ये जो बेनिफिट सरकार ने जनता को दिया है ये एक अच्छा मौका है टैक्स बचाने के लिए, लेकिन इससे पहले आपको ये जानना जरूरी है कि यह किस-किस के लिए बेनिफिशयरी है-
#TaxGuru | अगर आप LTC कैश वाउचर स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं तो टैक्स के मोर्चे पर कितनी मिलेगी छूट ? | @RoyLakshman | @gauri_chadha | @IncomeTaxIndia pic.twitter.com/RXGFyrSCHs
— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) October 17, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Income tax, LTC, Ministry of Finance