टॉम क्रूज मिशन इम्पॉसिबल 7 मूवी की शूटिंग करते हुए. (फोटो सौजन्य से oliver palombi/MEGA)
नई दिल्ली. हॉलीवुड फिल्मों का जाना पहचाना नाम टॉम क्रूज (Tom Cruise) और उनकी सबसे पॉपुलर फिल्म सीरीज मिशन इम्पॉसिबल (Mission Impossible) को कौन नहीं जानता. मिशन इम्पॉसिबल मूवी सीरीज हमेशा से अपनी बाइक और कार स्टंट के लिए प्रसिद्ध रही है. साथ ही फिल्म के एक्शन सीन भी दर्शकों को हमेशा रोमाचित करते रहे हैं. फिल्म की सातवें पार्ट की शूटिंग इन दिनों रोम में हो रही है और प्रमुख स्टार टॉम क्रूज इस फिल्म में मेड इन इंडिया BMW G 310 GS पर स्टंट करते हुए देखे गए हैं.
अमेरिकी अभिनेता टॉम क्रूज इस फिल्म में इतावली पुलिस का किरदार निभा रहे हैं, जो कि BMW G 310 GS पर सवारी करते हुए दिखाई दिए हैं. जिस बाइक पर टॉम क्रूज राइड करते हुए देखे गए है उसका कलर specific blue है. और इस बाइक की खास बात है कि ये मेड इन इंडिया है. भारत में निर्मित BMW G 310 GS को इटली सहित देश के बाहर कई देशों में निर्यात किया जाता है.
यह भी पढें: OnePlus 8T 5G मोबाइल 14 अक्टूबर को हो रहा है लांच, जानिए कीमत और इसके फीचर्स
HT Auto के मुताबिक BMW G 310 GS बाइक को हाल ही के दिनों में अपडेटेड 2021 वेरिएंट लांच किया है. इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइज 2 लाख 85 हजार रुपये है. BMW G 310 GS के अपडेटेड वर्जन का लुक मिनी-एडवेंचर मोटरसाइकिल की तरह है. इस बाइक में new tweaks को बाहर की तरफ दिया गया है.
बतौर फीचर्स BS6 BMW G 310 GS में फुली डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल का प्रयोग किया गया है, जो गति, टैकोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, घड़ी, फ्यूल गेज आदि की जानकारी प्रदान करने में सक्षम है. इसके अलावा अपने नए अवतार में बाइक्स को राइड-बाय वायर तकनीक भी मिलती है. नई G 310 GS में डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल फीचर को भी शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें: होंडा की H’Ness CB350 बाइक की कीमत का सस्पेंस खत्म, Classic 350 सीधा मुकाबला
इसके इंजन की बात करें तो G 310 GS में कंपनी ने 313cc के लिक्विड-कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है, जो 9,500 rpm पर 34 bhp की पावर और 28 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को स्टैंडर्ड रूप में स्लिपर-क्लच के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bike news, Mission Impossible, Tom Cruise