नई दिल्ली . सेंसेक्स की शीर्ष पांच कंपनियों में से तीन के बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,78,650.71 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,532.77 अंक या 2.90 प्रतिशत चढ़ गया. समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में इजाफा हुआ. वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन घट गया.
सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 1,31,320.8 करोड़ रुपये बढ़कर 17,73,889.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 30,814.89 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,46,397.45 करोड़ रुपये रहा.
टीसीएस की हालत खस्ता
इसी तरह एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 16,515.02 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 7,33,156.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इस रुख के उलट टीसीएस की बाजार हैसियत 43,743.96 करोड़ रुपये घटकर 12,05,254.93 करोड़ रुपये रह गई.
इन्फोसिस का मूल्यांकन 20,129.66 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 6,12,303.26 करोड़ रुपये पर आ गया. शीर्ष पांच कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा.
यह भी पढ़ें- Mutual Fund Investment में कंपाउंडिंग की ताकत, कम निवेश से 15 लाख का फंड कैसे बनाएं ?
एलआईसी लिस्ट होते ही घटी
इस बीच, देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की शेयर बाजारों में मंगलवार को कमजोर शुरुआत हुई. एलआईसी का शेयर अपने निर्गम मूल्य से करीब आठ प्रतिशत नीचे सूचीबद्ध हुआ. कारोबार के पहले दिन एलआईसी 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में शामिल हो गई. फिलहाल एलआईसी शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में 5,22,602.94 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ छठे स्थान पर है.
बाजार मूल्यांकन के लिहाज से शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में आईसीआईसीआई बैंक 4,93,251.86 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ सातवें, भारतीय स्टेट बैंक 4,12,763.28 करोड़ रुपये के पूंजीकरण के साथ आठवें स्थान पर है. एचडीएफसी 3,99,512.68 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ नौवें और भारती एयरटेल 3,77,686.72 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ दसवें स्थान पर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Market cap, Share market, Stock Markets, Stocks