होम /न्यूज /व्यवसाय /Market Update: बढ़त के साथ खुला बाजार, निफ्टी 17,500 के पार कायम

Market Update: बढ़त के साथ खुला बाजार, निफ्टी 17,500 के पार कायम

 वहीं दूसरी तरफ फार्मा, ऑटो शेयरों में खरीदारी देखने को मिली.

वहीं दूसरी तरफ फार्मा, ऑटो शेयरों में खरीदारी देखने को मिली.

Market Update: मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की शुरुआत आज हरे निशान में हुई है. सेसेंक्स 63.10 अंक यानी ...अधिक पढ़ें

    Market Update: मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की शुरुआत आज हरे निशान में हुई है. सेसेंक्स 63.10 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 58727.43, के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है. वहीं निफ्टी 31.50 अंक यानी 0.18 फीसदी की मजबूती के साथ 17534.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

    मेटल शेयरों पर दबाव है. आटो, आईटी, फार्मा, रियल्टी और एफएमसजी भी हरे निशान में दिख रहे हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 56 अंकों की तेजी है और यह 58720 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी में 24 अंकों की तेजी है और यह 17527 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. लार्जकैप शेयरों में तेजी है और सेंसेक्स 30 के 24 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. आज के टॉप गेनर्स में NTPC, POWERGRID, ULTRACEMCO, INDUSINDBK, LT, TCS, SUNPHARMA, AXISBANK, TATASTEEL और BHARTIARTL शामिल हैं.

     Vedanta
    बल्क डील्स डेटा के मुताबिक प्रोमोटरों वेदांत नीदरलैंड्स इन्वेस्टमेंट्स बीवी (Vedanta Netherlands Investments B.V.) ने एनएसई पर 5,00,14,714 इक्विटी शेयरों खरीदें और ट्विन स्टार होल्डिंग्स (Twin Star Holdings) ने कंपनी में 8,78,72,748 इक्विटी शेयर 349.7 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे.

    यह भी पढ़ें- 6G technology के साल 2023 के अंत या 2024 तक लॉन्च होने की संभावना: अश्विनी वैष्णव

    ब्रेंट $82 के पार
    भारत,अमेरिका और चीन के रिजर्व कच्चा तेल रिलीज करने के फैसले से क्रूड में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ब्रेंट 82 डॉलर के पार निकला है. उधर, ब्याज दरें बढ़ने की आशंका से गोल्ड कीमतों में नरमी जारी है. COMEX GOLD 1800 डॉलर के नीचे आया है.

    क्रिप्टो करेंसी पर बिल लाएगी सरकार
    सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में दो PSU बैंकों के निजीकरण के लिए BANKING LAW संशोधन बिल ला सकती है. क्रिप्टो करेंसी के रेगुलेशन के लिए भी बिल लाने की तैयारी में है. प्राइवेट क्रिप्टो करेंसी को बैन किया जा सकता है. आधिकारिक डिजिटल करेंसी का फ्रेमवर्क तय होगा.

    Tags: Pnb share price, Share market, Stock market, Stock market today, Stock Markets, Stock tips

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें