नई दिल्ली. मारुति सुजूकी (MARUTI SUZUKI) के नतीजे (Result) आ गए हैं. चौथी तिमाही में मारुति सुजूकी का मुनाफा 9.7 फीसदी घटकर 1,166.1 करोड़ रुपये पर रहा है, जबकि पिछले साल की चौथी तिमाही में कंपनी को 1,291.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. चौथी तिमाही में मारुति सुजूकी की आय 32 फीसदी बढ़कर 24,024 करोड़ रुपये पर रही है, जबकि पिछले साल की चौथी तिमाही में कंपनी को 18,199 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. सालाना आधार पर चौथी तिमाही में मारुति का EBITDA 1,546.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,991.4 करोड़ रुपये रहा है. वहीं, EBITDA Margin पिछले साल के इसी अवधि के 8.5 फीसदी से घटकर 8.3 फीसदी रही है.
ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन घटकर 26.1 फीसदी रहा
चौथी तिमाही में कंपनी की अन्य आय पिछले साल की चौथी तिमाही के 880.4 करोड़ रुपये से घटकर 89.8 करोड़ रुपये पर रही है. इसी तरह Q4 में कंपनी का टैक्स पर होने वाला खर्च पिछले साल की चौथी तिमाही के 284 करोड़ रुपये से घटकर 141.4 करोड़ रुपये पर रही है. चौथी तिमाही में कंपनी की Gross Profit Margin पिछले साल की मार्च तिमाही के 29.7 फीसदी से घटकर 26.1 पर रही है, जबकि वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में कंपनी की Gross Profit Margin 27.5 फीसदी पर रही थी.
ये भी पढ़ें - 2020 में दुनिया में सैन्य खर्च करीब 2 ट्रिलियन डॉलर पहुंचा, जानिए भारत दुनिया में कौन से नंबर पर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Automobile, Business news in hindi, Make a profit, Maruti Suzuki