बिजली, सीमेंट और कोयला समेत सभी 8 बुनियादी क्षेत्रों के उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है.
नई दिल्ली. कोरोना संकट के बीच मई 2021 में कोर सेक्टर के उत्पादन (Core Sector Output) में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 8 बुनियादी क्षेत्रों के उत्पादन में इस दौरान 16.8 फीसदी की वृद्धि हुई है. वहीं, मई 2020 में 8 कोर सेक्टर्स के आउटपुट में 21.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. इन 8 बुनियादी क्षेत्रों में कोयला (Coal), कच्चा तेल (Crude Oil), प्राकृतिक (Natural Gas), रिफाइनरी प्रोडक्ट्स (Refinery Products), उर्वरक (Fertilizers), इस्पात (Steel), सीमेंट (Cement) और बिजली (Electricity) शामिल हैं.
कोर सेक्टर्स की IIP में 40% हिस्सेदारी
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) में 8 कोर सेक्टर्स की हिस्सेदारी 40.27 फीसदी होती है. सरकारी आंकड़े के मुताबिक मई, 2021 में कोयला, नेचुरल गैस, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स, स्टील, सीमेंट और इलेक्ट्रिसिटी में मई, 2020 के मुकाबले वृद्धि देखने को मिली. बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण देश में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ था. इसके बाद भी अच्छी खबर यही है कि मई 2021 में सभी 8 बुनियादी क्षेत्रों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.
#BreakingNews | MAY CORE SECTOR DATA (MoM)
– कोल सेक्टर ग्रोथ 6.9% Vs 9.5%
– क्रूड सेक्टर ग्रोथ -6.3% Vs -2.1%
– स्टील सेक्टर ग्रोथ 59.3% Vs 472.7%
– सीमेंट सेक्टर ग्रोथ 7.9% Vs 582.7% pic.twitter.com/amHGizzPUx— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) June 30, 2021
ये भी पढ़ें- प्रकाश जावड़ेकर ने बताया- FM निर्मला सीतारमण के फैसलों को कैबिनेट ने दी मंजूरी, जानें किसे मिला कितना फंड
सभी 8 उद्योगों के उत्पादन में बढ़ोतरी
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मई 2021 में कोर सेक्टर के सभी 8 उद्योगों के उत्पादन में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसमें स्टील का उत्पादन 59.5 फीसदी बढ़ा है. वहीं, कोल सेक्टर में 6.9 फीसदी ग्रोथ दर्ज की गई है. इसके अलावा क्रूड सेक्टर ग्रोथ नकारात्मक 6.3 फीसदी रही. सीमेंट सेक्टर में 7.9 फीसदी ग्रोथ हुई है. इसके अलावा नेचुरल गैस 20.1 फीसदी, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स 15.3 फीसदी और इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर में 7.3 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है.
.
Tags: Business news, Business news in hindi, Central government, Coal mines, Domestic natural gas price, Economic growth, Electricity, Industrial units
सेहत के लिए गुणकारी हैं ये 5 किचन मसाले, ब्लोटिंग से स्किन प्रॉब्लम तक करते हैं ठीक, जानें खाने का समय-तरीका
Blunder Of The Day: शुभमन गिल-पुजारा WTC Final में खा गए गच्चा, दोनों के उड़े स्टंप, नहीं लगी हवा
WTC Final: मोहम्मद सिराज का घर के बाहर है जलवा, 3 साल से विरोधी टीमों के उड़ा रहे परखच्चे, अब फिर मचाई तबाही