वसंत नरसिम्हन (Vasant Narasimhan)
नई दिल्ली. भारतीय मूल के वसंत नरसिम्हन (Vasant Narasimhan) अमेरिका की बड़ी फार्मा कंपनी Novartis के सीईओ हैं. नरसिम्हन वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक वेतन पाने वाले भारतीय मूल के सीईओ में शुमार है. नरसिम्हन ने 2018 में स्विस एमएनसी नोवार्टिस की बागडोर संभाली और तब से 185 बिलियन डॉलर यानी 15,29,000 करोड़ रुपये की मार्केट कैप कंपनी का नेतृत्व कर रहे हैं. आपको बता दें कि नरसिम्हन ने हेल्थकेयर में एक प्रबंधक के रूप में नहीं बल्कि एक प्रशिक्षित चिकित्सक के रूप में शुरुआत की. भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक नरसिम्हन तमाम वैश्विक दवा कंपनियों में सबसे युवा सीईओ हैं.
डॉक्टर से सीईओ बने नरसिम्हन ने दुनिया की कुछ सबसे बड़ी कंपनियों के लिए काम किया है. वसंत नरसिम्हन हार्वर्ड मेडिकल स्कूल से डॉक्टर बने हैं. नरसिम्हन की ग्रोथ की तुलना गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला से की जाती है.
ये भी पढ़ें: ट्रेन में इन लोगों को मिल सकती है किराए में छूट, जान लो क्या हैं रेलवे के नियम?
कौन हैं वसंत नरसिम्हन
जबकि वसंत नरसिम्हन का जन्म और पालन-पोषण संयुक्त राज्य में हुआ था, उनके माता-पिता मूल रूप से तमिलनाडु के थे. नरसिम्हन ने अपने कॉलेज के दिनों में भारत में बाल गरीबी पर भी काम किया. उन्होंने स्वास्थ्य सेवा को एक कैरियर के रूप में अपनाया. उन्होंने शिकागो विश्वविद्यालय से जैविक विज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त की, और प्रतिष्ठित हार्वर्ड मेडिकल स्कूल से एमडी और जॉन एफ कैनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर की उपाधि प्राप्त की. सन 1970 में उनके पिता तमिलनाडु से अमेरिका पहुंचे थे.
नरसिम्हन ने मैकेंजी एंड कंपनी, इंक के साथ अपना करियर शुरू किया. वह 2005 में नोवार्टिस में शामिल हुए और एक दशक से अधिक समय तक फार्मा दिग्गज में विभिन्न नेतृत्व भूमिकाओं में काम किया. बीच में, उन्होंने सैंडोज़ इंटरनेशनल में भी काम किया. नोवार्टिस की वार्षिक रिपोर्ट 2022 के अनुसार, नरसिम्हन का कुल रिलिस्ज्ड कमपंशेसन लगभग 75.5 करोड़ रुपये से अधिक था.
.
Tags: Business news in hindi, Success Story, Successful businesswoman
देश में कहां बनती हैं ट्रेन, एक बोगी पर कितना खर्च आता और कैसे लगते पहिये, देखिये फैक्ट्री के अंदर का नजारा
IPL 2023 Final: GT vs CSK के बीच महामुकाबला आज, इस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में मिल सकता है मौका, कौन जाएगा बाहर?
PHOTOS: अब तालिबान-ईरान में क्यों छिड़ी है जंग, रॉकेट-मिसाइल से ताबड़तोड़ हमले, जानें विवाद की वजह