हाल ही में अनिल अग्रवाल बिहार दौरे पर आए थे. (फोटो- facebook.com/anilagarwal.thegreatergood)
Anil Agrawal Story : देश और दुनिया में ऐसे कई अरबपति बिजनेसमैन हैं जो अकूत संपत्ति होने के बावजूद अपनी जड़ों से हमेशा जुड़े रहते हैं. अनिल अग्रवाल भी ऐसे ही एक बिजनेस टायकून है. पैसा इतना है कि हम और आप हिसाब लगाने में भी गड़बड़ी कर जाएं और उनका व्यक्तित्व इतना साधारण है कि लोग उन्हें एक आम आदमी समझने की भूल कर बैठें. बिहार से नाता रखते हैं और बिहार की पृष्टभूमि से उठे शायद ये सबसे बड़े बिजनेसमैन हैं. हम जिस अनिल अग्रवाल की बात कर रहे हैं, वे वेदांता ग्रुप (Vedanta Group) के फाउंडर और चेयरमैन है. उन्होंने कई मौकों पर यह बताने की कोशिश की है कि वे बिहार की मिट्टी से कितना लगाव रखते हैं. बिहार की विश्व-प्रसिद्ध डिश लिट्टी-चोखा के तो वे कायल हैं.
खास बात यह है कि 1.98 लाख करोड़ की कंपनी चलाने वाले अनिल अग्रवाल औद्योगिक तौर पर पिछड़े माने जाने वाले राज्य बिहार से आते हैं. फोर्ब्स के मुताबिक उनकी निजी संपत्ति 16,400 करोड़ रुपये है. उनके परिवार की कुल संपत्ति 32000 करोड़ रुपये से अधिक है. अब इनका कारोबार भारत के साथ ही दुनिया के तमाम दूसरे देशों में भी है.
ट्विटर पर अग्रवाल के 1,63,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह अपने अकाउंट पर मोटिवेशनल वीडियो शेयर करते हैं. पिछले हफ्ते उन्होंने प्यारे लिट्टी चोखा के साथ एक फोटो शेयर की थी. हाल ही में बिहार दौरे पर आए अनिल अग्रवाल ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ”कहते हैं घर वहीं है, जहां तेरा दिल है… मेरा दिल, मेरा बचपन, मेरा सब कुछ इस खाने की थाली में है. मुझे हाल ही में उन गलियों में वापस जाने का मौका मिला, जहां मैं बड़ा हुआ था… और सबसे पहले मैंने लिट्टी को धनिया चटनी और बैगन चोखा के साथ खाया.”
अनिल अग्रवाल ने पटना में बिताया था अपना बचपन
जीवन के 75 बसंत पूरा करने वाले अनिल अग्रवाल का बचपन बिहार की राजधानी पटना में व्यतीत हुआ है. उनका जन्म 1954 में बिहार के पटना में एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था. इस बड़े उद्योगपति की पढ़ाई पटना के एक सरकारी स्कूल मिलर हाई स्कूल से ही हुई है. अनिल अग्रवाल के पिता द्वारका प्रसाद अग्रवाल एलुमिनियम कंडक्टर के छोटे व्यवसायी थे. अनिल अग्रवाल ने शुरुआत में अपने पिता के बिजनेस में भी हाथ बंटाया. युवावस्था में प्रवेश करते ही वे नई संभावनाओं की तलाश में मुंबई चले गए थे.
मुंबई में शुरू किया था मेटल स्क्रैप का कारोबार
अनिल अग्रवाल ने मुंबई जाकर मेटल स्क्रैप का कारोबार शुरू किया था. इस व्यवसाय के जरिए वे आगे बढ़ते गए और नई कंपनियों का अधिग्रहण करते गए. अब इनका कारोबार भारत के बाहर भी कई देशों में है. अनिल अग्रवाल हाल के दिनों में सेमी कंडक्टर प्रोडक्शन प्राेजेक्ट की वजह से चर्चा में आए.
.
Tags: Business empire, Business news, Business news in hindi, PATNA NEWS, Success Story