होम /न्यूज /व्यवसाय /Microsoft Layoffs: नहीं रुक रहा छंटनी का सिलसिला, गिटहब ने एक साथ पूरी टीम को ही किया बाहर, कितने लोगों पर होगा असर?

Microsoft Layoffs: नहीं रुक रहा छंटनी का सिलसिला, गिटहब ने एक साथ पूरी टीम को ही किया बाहर, कितने लोगों पर होगा असर?

गिटहब ने भारत में 100 से ज्यादा कर्माचारी निकाले. (फोटो: न्यूज18)

गिटहब ने भारत में 100 से ज्यादा कर्माचारी निकाले. (फोटो: न्यूज18)

Microsoft Github Layoffs: ओपन सोर्स डेवलपर प्लेटफॉर्म गिटहब ने भारत में अपनी पूरी एक टीम को ही बाहर का रास्ता दिखा दिया ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

गिटहब ने पूरी इंजीनियरिंग टीम को दिखाया बाहर का रास्ता.
कंपनी के 100 से अधिक कर्मचारी होंगे इस फैसले से प्रभावित.
कंपनी ने अपनी ग्रोथ को बताया इस कदम के पीछे का कारण.

नई दिल्ली. माइक्रोसॉफ्ट की कंपनी गिटहब ने भारत में अपनी पूरी इंजीनियरिंग टीम को ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इससे पहले खुद माइक्रोसॉफ्ट 10,000 कर्मचारियों को बाहर कर चुकी है. अमेरिका के बाद गिटहब की दूसरी सबसे बड़ी इंजीनियरिंग टीम भारत में ही थी. इस फैसले से 100 से अधिक कर्मचारियों पर असर पड़ेगा. खबरों के अनुसार, कंपनी ने इस मामले में कहा है कि यह फैसला रीऑर्गनाइजेशन प्लान के तहत लिया गया है. गिटहब ने फरवरी में बड़े पैमाने पर छंटनी के संकेत दिए थे.

कंपनी ने इसे एक बेहद कठिन लेकिन जरूरी फैसला बताया है. उनका कहना है कि पैसे का निवेश सही जगह हो सके इस बात को ध्यान में रखते हुए हुए भी यह कदम उठाया गया है. गिटहब ने फरवरी में कहा था कि वह अपने कर्चमारियों की संख्या को 10 फीसदी कम कर देगी.

ये भी पढ़ें- Accenture करेगी 19 हजार कर्मचारियों की छंटनी, साथ में नई हायरिंग भी, क्‍यों कंपनियां अपना रहीं दोहरा मापदंड

सीईओ ने भेजा इमेल
गिटहब के सीईओ थॉमस डोमके (GitHub CEO Thomas Dohmke) ने कर्मचारियों को ईमेल किया है. ईमेल के अनुसार, कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए यह कठिन फैसला लिया गया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि कंपनी कोई नई हायरिंग नहीं करने वाली है. बता दें कि छंटवी से पहले गिटहब के पास 3000 कर्मचारी थे. गिटहब एक ओपन सोर्स डेवलपर प्लेटफॉर्म है. भारत में इस प्लेटफॉर्म पर करीब 1 करोड़ डेवलपर हैं. वहीं, दुनियाभर में इनकी संख्या करीब 10 करोड़ है.

क्या है ओपन सोर्स डेवलपर का मतलब
गिटहब डेवलपर्स को उनके कोड संभालकर रखने में मदद करता है. यह एक क्लाउड आधारित सेवा है. इसके अलावा वह अपने कोड में जो भी बदलाव कर रहे हैं उनका ट्रैक रिकॉर्ड भी गिटहब पर दिखता है. इससे कोई भी सॉफ्टवेयर डेवलप करने में डेवलपर्स को आसानी होती है. गिटहब दो मुख्य सिद्धांतों पर काम करता है. एक है वर्जन कंट्रोल और दूसरा है गिट. वर्जन कंट्रोल में डेवलपर्स को कोड मैनेज करने और उसमें बदलावों को ट्रैक करने की सुविधा मिलती है. गिट एक ओपन सोर्स वर्जन कंट्रोल सिस्टम है. इसका मतलब है कि जो भी कोडबेस है वह हर डेवलपर के सिस्टम पर मौजूद होगा. गिट को 2005 में Linus Torvalds ने बनाया था. गिटहब इन्हीं दो सिद्धातों को एक साथ मिलाकर डेवलपर्स को सेवा मुहैया कराता है.

Tags: Business news, Employment, Job, Microsoft

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें