नई दिल्ली. फार्मा कंपनी फाइजर (Pfizer) ने मार्च, 2022 में समाप्त हुए वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं. शेयर मार्केट में दाखिल दस्तावेजों के मुताबिक, कंपनी की कुल आय यानी टोटल रेवेन्यू सालाना आधार पर प्रभावित हुई है. चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय 566.78 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2021 में इसी अवधि में कंपनी की कुल आय 571.96 करोड़ रुपये रही थी. इसका मतलब यह हुआ कि मार्च, 2021 की तुलना में फाइजर को हानि उठानी पड़ी है. बावजूद इसके कंपनी ने 35 रुपये के दमदार डिविडेंड की घोषणा की है.
फाइजर लिमिटेड ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 20 मई को हुई बैठक 31 मार्च, 2022 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए 35 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड की सिफारिश की है. इस कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये है यानी कंपनी प्रत्येक शेयर पर 350 फीसदी डिविडेंड देगी. फाइजर ने कहा है कि एनुअल जनरल बैठक (AGM) में मुहर लगने पर कंपनी 23 सितंबर, 2022 को या उससे पहले इसका भुगतान करेगी.
नेट प्रॉफिट बढ़ा
कंपनी का शुद्ध मुनाफा यानी नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर बढ़ा है. मार्च, 2021 में जहां इस कंपनी का नेट प्रॉफिट 100.55 करोड़ रुपये था, वह इस बार बढ़कर 125.79 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वैसे, तीसरी तिमाही की तुलना में कंपनी को नेट प्रॉफिट में भी घाटा उठाना पड़ा है. तीसरी तिमाही में कंपनी ने का नेट प्रॉफिट 143.91 करोड़ रुपये था. इसका मतलब यह हुआ कि तीसरी तिमाही की तुलना में कंपनी को नेट प्रॉफिट में 12.59 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा.
निवेशक क्या करे?
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी फार्मा कंपनी की भारतीय इकाई फाइजर ने वित्तीय स्थिति की बहुत अच्छी तस्वीर नहीं की है, इसीलिए इस शेयर को खरीदने से फिलहाल बचना चाहिए. उनका मानना है कि केवल डिविडेंड को देखते हुए, यह शेयर नहीं खरीदना चाहिए. बता दें कि शुक्रवार को बीएसई पर यह शेयर 2.06 उछलकर 4352 रुपये पर बंद हुआ था.
(Disclaimer: यहां बताया गया स्टॉक ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित है. यदि आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं, तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, Pfizer, Share market