सरकारी खजाने पर बोझ से जूझती नई सरकार ने विनिवेश के मोर्चे पर तेजी से बढ़ना शुरू कर दिया है. CNBC आवाज को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक अगले कुछ हफ्ते में सरकारी कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने के लिए IPO, FPO और ETF पर तेजी से फैसला हो सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बारे में वित्त मंत्रालय और PMO में प्रेजेंटेशन दिया गया है. आधे दर्जन IPO और FPO पर काम शुरू भी हो चुका है.
ये भी पढ़ें: 2.60 लाख लगाकर हर महीने कमाएं 40 हजार रु, न्यू बिजनेस आइडिया
सूत्र के मुताबिक. निलांचल इस्पात निगम में हिस्सेदारी बेची जाएगी. THDC इंडिया में IPO के जरिये हिस्सा बिक्री संभव है. इसके अलावा CCI यानि सीमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में स्ट्रैटेजिक विनिवेश का प्रस्ताव है. सीमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के नया गांव यूनिट में हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव है. 3 सेक्टर के लिए 3 अलग ETF लाने का भी प्रस्ताव है. विनिवेश मंत्रालय ने ये प्रस्ताव तैयार कर लिया है इसको अंतिम मंजूरी जल्द मिल सकती है. ये भी पढ़ें: किसानों को लेकर सरकार की एक और नई तैयारी शुरू! जल्द हो सकता है इसका ऐलान
बैंकिंग, एनर्जी, मेटल और कमोडिटी सेक्टर के लिए आएगा ETF
सूत्रों के मुताबिक बैंकिंग, एनर्जी, मेटल और कमोडिटी सेक्टर के लिए ETF लाया जाएगा. इसके साथ ही पवन हंस को बेचने पर जल्द फैसला संभव है. एयर इंडिया की सब्सिडियरी बेचने पर फोकस बढ़ेगा. सरकारी कंपनियों की जमीन का व्यावसायिक इस्तेमाल भी संभव है. विनिवेश की प्रक्रिया तेज करने के लिए अलटरनेट मैकेनिज्म में जल्द ही बदलाव किए जा सकते हैं.
(लक्ष्मण रॉय, इकोनॉमिक-पॉलिटिकल एडिटर, CNBC आवाज़)
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, ETF, Finance ministry, Modi government