इस फॉर्मूले से किसानों की कमाई में 10 गुना का इजाफा हुआ है.
नई दिल्ली. गुजरात सरकार का फ्लोरीकल्चर (फूलों की खेती) राज्य सरकार के लिए एक पंथ, दो काज वाली बात चरितार्थ करता नजर आ रहा है. गुजरात सरकार (Government of Gujrat) की इस पहल से यहां के किसानों की कमाई में 10 गुना इजाफा तो हुआ ही है, साथ में यह कामगारों के बच्चों को शिक्षा देने में मदद कर रहा है. पूर्वी गुजरात के दाहोद जिले के अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोग पहले छोटे शहरों में श्रमिकों के तौर पर काम करते थे, लेकिन अब वे गुलाब और गेंदे के फूलों की खेती (Floriculture) करते हैं. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इससे उनकी कमाई में 10 गुना से भी अधिक का इजाफा हुआ है.
फेस्टिव सीजन में 4 गुना कमाई
इस रिपोर्ट में दाहोद के किसान (गेसुबेन परमार) ने बताया है कि उनकी मौजूदा कमाई 1 से 1.5 लाख रुपए हो गई है जोकि उनके पहले की कमाई से 10 गुना अधिक है. वे दो श्रमिकों को नौकरी भी देते हैं. गेसुबेन परमार बीते 6 साल से गुलाब की खेती करते हैं, जिसमें वे हर माह 20 से 30 हजार गुलाब तोड़ते हैं. नॉर्मल समय में उन्हें एक गुलाब के लिए 20 पैसे मिलता है. जबकि, वेंडर्स द्वारा ग्राहकों को यह 10 रुपए में बेचा जाता है. नवरात्रि, दिवाली और गणेश पूजा जैसे त्योहारों में इसका भाव 20 से 40 रुपए तक होता है.
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार के फैसले से हिट हुआ ये बिजनेस! आप भी कर सकते हैं हर महीने 50 हजार रुपये की कमाई
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Best business to do, Business news in hindi, Business opportunities, Job business and earning