नई दिल्ली. मोदी सरकार (Government of India) ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme) का दूसरा चरण शुरू कर दिया है. इसके तहत स्कीम की चौथी किश्त भेजना शुरू कर दिया है. एक दिसंबर को इस योजना के साल भर पूरे हो गए थे. केंद्रीय कृषि मंत्रालय (Ministry of Agriculture) के अधिकारियों ने बताया कि 2 करोड़ 73 लाख किसानों के बैंक अकाउंट में चौथी किश्त के 2-2 हजार रुपये भेज दिए गए हैं. काफी लोगों के मन में यह बात थी कि क्या यह स्कीम साल भर में बंद हो जाएगी. लेकिन सरकार ने दूसरे साल का भी पैसा भेजकर यह बता दिया है कि किसानों को आगे भी इसक तहत पैसा मिलता रहेगा.
किस राज्य को कितना पैसा मिला
>> चौथी किश्त में सबसे ज्यादा लाभ मिला है यूपी को. यहां के 70,97,246 किसानों के बैंक अकाउंट में 2000-2000 रुपये भेजे गए हैं.
>> राजस्थान के 15,29,504 लोगों को पैसा भेजा गया है. राजस्थान में पहले चरण के तहत पैसा भेजने में काफी दिक्कत आई थी, क्योंकि किसानों का रिकॉर्ड नहीं था.
>> आंध्र प्रदेश के 31,19,125 किसानों को दूसरे चरण का पैसा भेजा गया है. जबकि तेलंगाना के 22,17,299 किसान लाभान्वित हुए हैं.
>> बीजेपी शासित गुजरात में 23,64,441, हरियाणा में 8,68,308, हिमाचल में 5,22,700 और असम में 9,26,744 किसानों को 2-2 हजार रुपये मिले हैं.
पौने तीन करोड़ किसानों को मिला दूसरे चरण का पैसा
चौथी किश्त पैसा पाने के लिए ये हैं शर्तें
>> एमपी, एमएलए, मंत्री और मेयर को भी लाभ नहीं दिया जाएगा, भले ही वो किसानी भी करते हों.
>> केंद्र या राज्य सरकार में अधिकारी एवं 10 हजार से अधिक पेंशन पाने वाले किसानों को लाभ नहीं.
>> पेशेवर, डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, वकील, आर्किटेक्ट, जो कहीं खेती भी करता हो उसे लाभ नहीं मिलेगा.
>> पिछले वित्तीय वर्ष में इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले इस लाभ से वंचित होंगे.
>> हालांकि, केंद्र और राज्य सरकार के मल्टी टास्किंग स्टाफ/चतुर्थ श्रेणी/समूह डी कर्मचारियों लाभ मिलेगा.
लाभ पाने के लिए खुद कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
अब किसी किसान को इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए अधिकारियों के पास नहीं जाना पड़ेगा. कोई भी किसान पोर्टल पर जाकर खुद ही अपना रजिस्ट्रेशन कर सकता है. इसका मकसद सभी किसानों को स्कीम से जोड़ना और रजिस्टर्ड लोगों को समय पर लाभ पहुंचाना है. कृषि मंत्रालय (Ministry of Agriculture) की इस सुविधा के शुरू होने के बाद राज्य सरकारों को किसानों के ब्योरे में आई गलतियों को ठीक करने और सत्यापन में अब समय पहले से काफी कम लगेगा.
एक दिसंबर 2019 को पूरा हुआ स्कीम का एक साल
रजिस्ट्रेशन किया है तो स्टेटस जानें
यदि आपने भी इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया है और अब तक बैंक अकाउंट (Bank Account) में पैसा नहीं आया है तो उसका स्टेटस जानना बहुत आसान हो गया है. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी (Kailash Chaudhary) ने बताया कि पीएम किसान पोर्टल (PM Kisan Portal) पर जाकर कोई भी किसान भाई अपना आधार, मोबाइल और बैंक खाता नंबर दर्ज करके इसके स्टेटस की जानकारी ले सकता है.