लक्ष्मण रॉय
केंद्र की मोदी सरकार अब छोटे कारोबारियों के लिए बड़े राहत पैकेज की तैयारी कर रही है. सीएनबीसी आवाज को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक सरकार छोटे कारोबारियों को मुफ्त में दुर्घटना बीमा की सुविधा देने की तैयारी कर रही है. इसके प्रस्ताव के सहमति बन चुकी है. दुर्घटना बीमा की रकम 5 से 10 लाख रुपये तक हो सकती है.
कारोबारियों के टर्नओवर के हिसाब से बीमा की रकम तय होगी. साथ ही सरकार 59 मिनट में लोन देने वाली स्कीम लागू करने के लिए बैंकों पर सख्ती करेगी. छोटे कारोबारियों को इंस्पेक्टर राज से छुटकारा देने के लिए खास इंतजाम किए जाएंगे.
(राहत-1)
>> छोटे कारोबारियों को सस्ते ब्याज पर कर्ज़ मिल सकता है.
>> ब्याज में 2 परसेंट की छूट दी जा सकती है.
>> जीएसटी के तहत रजिस्टर्ड छोटे कारोबारियों को फायदा मिलेगा.
>> छूट का फायदा पाने वाले कारोबारियों के टर्नओवर की अधिकतम सीमा तय होगी.
>> महिला कारोबारियों को ज्यादा रियायत मिल सकती है.
ये भी पढ़ें-बिना ज़मीन वाले किसानों के लिए मोदी सरकार की नई स्कीम! खेती के लिए खातों में पैसा डालने की तैयारी
(राहत 2)
>> छोटे कारोबारियों को मुफ्त में दुर्घटना बीमा की सुविधा देने का प्रस्ताव है.
>> दुर्घटना बीमा की रकम 5 से 10 लाख रु तक हो सकती है.
>> कारोबारियों के टर्नओवर के हिसाब से बीमा की रकम तय होगी.
>> जीएसटी के तहत रजिस्टर्ड कारोबारियों को ही बीमा होगा.
ये भी पढ़ें-SBI के इस खाते में मिलेगा सेविंग अकाउंट से डबल ब्याज, जानें इसके बारे में सब कुछ
(राहत 3)
>> छोटे कारोबारियों को वृद्धावस्था पेंशन की सुविधा मिल सकती है.
>> ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड का गठन करने का प्रस्ताव है.
>> सरकार और कारोबारियों के प्रतिनिधि बोर्ड में शामिल होंगे.
>> वेलफेयर बोर्ड के जरिये पेंशन का भुगतान किया जा सकता है.
>> मौजूदा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत छोटे कारोबारियों को लाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-अर्थव्यवस्था को झटका! औद्योगिक उत्पादन दर 17 महीने में सबसे कम
(राहत 4)
>> डिजिटल ट्रांजैक्शन पर बैंक चार्ज से छूट मिल सकती है.
>> रूपे डेबिट कार्ड, भीम और यूपीआई से होने वाले डिजिटल ट्रांजैक्शन पर छूट देने की तैयारी है.
>>कंप्यूटर लगाने और आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल के लिए मिल सकते हैं सस्ते कर्ज
(इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर, सीएनबीसी-आवाज़)
बिजनेस से जुड़ी और खबरों के लिए यहां क्लिक करेंब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business, Business at small level, Free health insurance, Gst, GST rate
FIRST PUBLISHED : January 12, 2019, 13:26 IST