होम /न्यूज /व्यवसाय /सरकारी कर्मचारियों को भी करनी पड़ सकती है 9 घंटे की शिफ्ट, हो रहा है बड़ा बदलाव

सरकारी कर्मचारियों को भी करनी पड़ सकती है 9 घंटे की शिफ्ट, हो रहा है बड़ा बदलाव

अगर कंपनी के पास कोई नया प्रोजेक्ट आया है तो आप आगे बढ़कर उसकी जिम्मेदारी जरूर मांगे.

अगर कंपनी के पास कोई नया प्रोजेक्ट आया है तो आप आगे बढ़कर उसकी जिम्मेदारी जरूर मांगे.

केंद्र सरकार (Central Government) ने वेज कोड रूल्स का ड्राफ्ट (Wage Code Rule Draft) जारी किया है. इस ड्राफ्ट के अंदर स ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने वेज कोड रूल्स का ड्राफ्ट जारी किया है. इस ड्राफ्ट के अंदर सरकार ने 9 घंटे कामकाज की सिफारिश की है. सरकार ने इसमें नेशनल मिनिमम वेज की घोषणा नहीं की है. हालांकि इस ड्राफ्ट में सरकार ने ज्यादातर पुराने सुझावों को ही रखा है. जिसमें मजदूरी तय करने के लिए पूरे देश को तीन जियोग्राफिकल वर्गों में बांटा गया है.

    बता दें कि सरकार की ओर से जारी ड्राफ्ट में मिनिमम वेज तय करने को लेकर कोई स्पष्ट निर्देश नहीं दिए गए हैं. ड्राफ्ट में कहा गया है कि भविष्य में एक एक्सपर्ट कमेटी मिनिमम वेज तय करने की सिफारिश सरकार से करेगी. इसके अलावा मौजूदा समय में चल रहा 8 घंटे रोजाना कामकाज के नियम को लेकर भी ड्राफ्ट में कोई स्पष्टता नहीं है. अभी इसी नियम के तहत 26 दिन काम के बाद सैलरी तय होती है.

    ये भी पढ़ें: दिल्लीवालों को बड़ा तोहफा! रात में मिलेंगी सभी मेडिकल सेवाएं

    शहरी कामगारों को हाउसिंग अलाउंस देने का सुझाव
    श्रम मंत्रालय के एक इंटरनल पैनल ने जनवरी में अपनी रिपोर्ट में 375 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से नेशनल मिनिमम वेज तय करने की सिफारिश की थी. पैनल ने इस मिनिमम वेज को जुलाई 2018 से लागू करने को कहा था. सात सदस्यीय पैनल ने मिनिमम मंथली वेज 9750 रुपये रखने की सिफारिश की थी. साथ ही शहरी कामगारों के लिए 1430 रुपए का हाउसिंग अलाउंस देने का सुझाव दिया था.

    देश तीन जियोग्राफिकल वर्गों में बांटने का प्रस्ताव
    प्रस्तावित ड्राफ्ट में मिनिमम वेज तय करने के लिए पूरे देश को तीन जियोग्राफिकल वर्गों में बांटने की सिफारिश की है. इसमें पहले वर्ग में 40 लाख या इससे ज्यादा की आबादी वाले मेट्रोपोलिटन शहर, दूसरे वर्ग में 10 से 40 लाख तक की आबादी वाले नॉन मेट्रोपोलिटन शहर और तीसरे वर्ग में ग्रामीण इलाकों को शामिल किया गया है.

    ये भी पढ़ें: 

    SBI ने अपनी 25 सौ से ज्यादा Branch पर लगाया ताला, जानें क्या है वजह?
    Slowdown की चपेट में आया रियल एस्टेट सेक्टर! घरों की बिक्री में आई गिरावट
    लगातार 7वें दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड

    Tags: Central government, Equal wage, Wage revision

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें