पर्यटन मंत्रालय ने शुरू की 'देखो अपना देश' कार्यक्रम
नई दिल्ली. पर्यटन (Tourism) को बढ़ावे के देने के मकसद से केंद्र सरकार (Central Government) ने भारतीय यात्रियों के लिए एक कार्यक्रम (Programme) की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम के तहत साल 2022 तक अपने गृह प्रदेश को छोड़कर बाकी 15 पर्यटन स्थल की यात्रा करनी होगी. इसका खर्च सरकार उठाएगी. पर्यटन मंत्रालय ने 'देखो अपना देश' (Dekho Apna Desh) कार्यक्रम शुरू किया है. इस कार्यक्रम की डिटेल वेबसाइट पर दी गई है. 'देखो अपना देश' (Dekho Apna Desh) प्रोग्राम के तहत साल 2022 तक कम से कम 15 पर्यटन स्थलों की यात्रा करनी होगी.
इसकी जानकारी केंद्रीय पर्यटन मंत्री (Union Tourism Minister) प्रह्लाद सिंह पटेल ने ओडिशा के कोर्णाक में राष्ट्रीय पर्यटन सम्मेलन में दी. पटेल ने कहा कि पर्यटन मंत्रालय एक साल में देश के 15 स्थलों पर जाने वाले पर्यटकों का यात्रा खर्च और फोटो हमारी वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी. ये भी पढ़ें: सस्ते में सोना खरीदने का मौका, यहां देखें आपके शहर में कहां हो रही नीलामी
यहां अपलोड करने होंगे फोटो
इन यात्रियों को एक साल में 15 पर्यटन स्थल घूमने होंगे. ये योजना 2022 तक लागू है. यानी आप अपनी यात्रा कभी भी शुरू करें, लेकिन एक साल के भीतर खत्म करनी है. फिर एक साल में किसी भी 15 पर्यटन स्थलों पर जाने के बाद वेबसाइट https://pledge.mygov.in/my-country/ पर अपनी फोटो अपलोड करनी होगी. ध्यान रहे कि ये सभी पर्यटन स्थल अपने गृह प्रदेश से बाहर हों. ये भी पढ़ें: आज एक दूसरे की शक्ल तक नहीं देखते ये दोस्त! कभी मिलकर शुरू की थी देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी
हालांकि इन खर्चों को मॉनेटरी लाभ के लिए नहीं, बल्कि प्रोत्साहन राशि के रूप में लिया जाना चाहिए. पर्यटन मंत्री ने आगे कहा कि कोणार्क में सूर्य मंदिर (Sun Temple) को प्रतिष्ठित स्थलों की लिस्ट में शामिल किया जाएगा. ये भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस खाताधारकों के लिए बड़ी खबर, नहीं किया यह काम तो 1 फरवरी से बंद हो सकता है आपका ATM कार्ड
इसके अलावा पर्यटन की एडिशनल डायरेक्टर रूपिंदर बराड़ ने कहा कि मंत्रालय पर्यटन गाइड के रूप में काम के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए एक सार्टिफिकेट प्रोग्राम आयोजित करती रही है, लेकिन इस प्रोग्राम में ओडिशा की भागीदारी बहुत कम है और इसे बढ़ाने की जरूरत है. राज्य सरकार को छात्रों को सार्टिफिकेट कोर्स में हिस्सा लेने के प्रोत्साहन करना चाहिए.
ये भी पढ़ें:
कहीं नकली तो नहीं आपका ट्रेन टिकट, IRCTC ने जारी किया अलर्ट
15 फरवरी तक 3 करोड़ किसानों के खातों में पहुंचेंगे 2000 रुपये
(सोर्स- हिंदी मनीकंट्रोल)
.
Tags: Business news in hindi, Modi government, Tourism