होम /न्यूज /व्यवसाय /मोदी सरकार का तोहफा, 9.59 करोड़ लोगों को बड़ी राहत, उज्ज्वला योजना का लाभ 1 साल के लिए बढ़ाया गया

मोदी सरकार का तोहफा, 9.59 करोड़ लोगों को बड़ी राहत, उज्ज्वला योजना का लाभ 1 साल के लिए बढ़ाया गया

उज्जवला स्कीम के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी (फाइल फोटो)

उज्जवला स्कीम के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी (फाइल फोटो)

PM Ujjwala Yojana: केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को हर साल 12 गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को एक स ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ा ऐलान
उज्ज्वला स्कीम का लाभ 1 साल और बढ़ा
200 रुपये प्रति सिलेंडर का फायदा

नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में शुक्रवार को कई अहम फैसले लिए गए. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी एक साल और बढ़ा दी गई है. देश के 9.60 करोड़ लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी अब एक साल तक और मिलेगी. सब्सिडी पर लाभार्थी 12 सिलेंडर ले सकते हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी.

सरकार ने पिछले साल पीएम उज्जवला योजना (PM Ujjwala Yojana) के तहत मई में 12 सिलेंडर तक 200 रुपये सब्सिडी का ऐलान किया था. महंगाई के बोझ को कम करने के लिए पीएम उज्ज्वला योजना के तहत 9 करोड़ लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी दी थी.

साल में 12 गैस सिलेंडर पर 200 रुपये अतिरिक्त सब्सिडी 
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के जरिए सरकार गरीबी रेखा (Below Poverty Line) से नीचे गुजर बसर कर रही महिलाओं को पहला गैस सिलेंडर सरकार मुफ्त में देती है. साल में 12 गैस सिलेंडर पर 200 रुपये अतिरिक्त सब्सिडी दी जाती है. इस योजना के जरिए गरीब आर्थिक वर्ग के लोगों तक एलपीजी सिलेंडर की सुविधा पहुंची है.

ये भी पढ़ें- संपत्ति से जुड़े अपने ये अधिकार नहीं जानती हैं औरतें, जान लेंगी तो नहीं समझेंगी खुद को बोझ! ये रही पूरी लिस्ट

डीए में 4 फीसदी इजाफे का ऐलान
कैबिनेट बैठक में आज केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी 4 फीसदी का इजाफा करने पर मोहर लगा दी. अब डीए 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो गया है.

Tags: LPG, Pm narendra modi, Pradhan Mantri Ujjwala Yojana, Ujjwala scheme

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें