की पहचान करना आसान होने जा रहा है. फार्मास्यूटिकल विभाग ने सभी दवाओं पर अनिवार्य QR कोड लगाने के निर्देश जारी किये है. सरकारी अस्पतालों, जन औषिधि स्टोर पर सप्लाई की जाने वाली दवाइयों पर 1 अप्रैल 2019 से QR कोड अनिवार्य होगा जबकि बाजार में बिकने वाले दवाइयों के लिए QR कोड 1 अप्रैल 2020 से लागू होगा.
दवा कंपनियों को दवाइयों पर QR कोड देना अनिवार्य होगा. इससे असली और नकली दवा की पहचान करने में आसानी होगी. 1 अप्रैल 2019 से नए नियम लागू होंगे. सरकारी अस्पतालों और जनऔषधि स्टोर पर बिकने वाली दवाओं पर नियम लागू होगा. बाजार में बिकने वाली दवाओं पर 1 अप्रैल 2020 से नियम लागू होगा.
QR कोड में दवा की पूरी जानकारी छिपी होगी. बैंच नंबर, सॉल्ट, कीमत की जानकारी मिलेगी. मोबाइल से QR कोड स्केन करने पर दवा की पूरी जानकारी मिलेगी.
का दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बाजार है. भारत में 25 फीसदी के करीब दवाइयां नकली है. देश में 10 में से 1 दवा नकली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 21, 2019, 10:03 IST