PPF में निवेशकों को मिल रहा 7.1 फीसदी ब्याज. (फ़ोटो: न्यूज18)
नई दिल्ली. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) को सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को ध्यान में रखते हुए शुरू किया था. इसका मैच्योरिटी पीरियड 15 सालों का होता है. हालांकि, इसे 5-5 साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है. ऐसा आपको पहली मैच्योरिटी पूरी होने के 1 साल के भीतर ही करना होगा. बहरहाल, ये सरकार की कुछ सबसे बेहतरीन स्कीम्स में से एक है जो लंबी अवधि में आपको करोड़ों रुपये का फंड बनाकर दे सकती है.
PPF एक EEE श्रेणी की निवेश योजना है. इसका मतलब कि इसमें निवेश, ब्याज और निकासी तीनों ही पर आपको कोई टैक्स नहीं देना होता है. इसमें आप अधिकतम 1.5 लाख रुपये का वार्षिक निवेश कर सकते हैं जिसे अब बढ़ाकर 3 लाख रुपये करने की मांग चल रही है. इसमें आपको न्यूनतम 500 रुपये का निवेश करना होता है. इस योजना पर फिलहाल 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है. ये पिछले 10 सालों में सबसे कम है. हालांकि, नीतिगत दरों में वृद्धि के बाद अब PPF की ब्याज दरों में भी वृद्धि की उम्मीद है.
ऑनलाइन खोले पीपीएफ खाता
आप अकाउंट जिस बैंक में उसकी वेबसाइट पर लॉग-इन कर आप बड़ी आराम से घर बैठे की पीपीएफ खाता खोल सकते हैं. हम आपको ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट खोलने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका बताएंगे.
पीपीएफ की सुविधाएं
इसमें आपका पैसा सुरक्षित रहने के साथ-साथ बढ़ता भी है. साथ ही आप आपातकालीन स्थिति में 6 साल बाद 50 फीसदी रकम निकाल भी सकते हैं. इसके अलावा आपको पीपीएफ खाते में जमा राशि पर लोन भी मिलता है. आपको इस लोन के लिए पीपीएफ की मौजूदा ब्याज दर से 2 फीसदी अधिक ब्याज देना होगा. यानी अभी के समय के हिसाब से ये 9.1 फीसदी होगा. ये लोन आपको 36 महीने में चुकाना होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Investment, Investment and return, PPF account