बैंक ने पिछले महीने भी ब्याज दरों में इजाफा किया था.
नई दिल्ली. रिजर्व बैंक के रेपो रेट बढ़ाने के बाद से ही बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट्स (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का सिलसिला जारी है. देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने बल्क एफडी पर ब्याज बढ़ा दिया है. बैंक ने 2 करोड़ से 5 करोड़ रुपये की एफडी पर बढ़ाया है. नई दरें आज 22 मार्च फरवरी 2023 से लागू हो गई हैं. बैंक ने बल्क एफडी पर ब्याज 0.25 फीसदी बढ़ाया है. बैंक 15 महीनों की एफडी पर अब 7.25 फीसदी ब्याज ग्राहकों को दे रहा है.
आईसीआईसीआई बैंक ने पिछले महीने यानी फरवरी में भी बल्क एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी. आज की बढ़ोतरी के बाद 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर आम ग्राहक को 4.75 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 4.75 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा. वहीं, 15 दिन से 29 दिन की अवधि की एफडी पर आम ग्राहक को 4.75 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को भी 4.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.
120 दिन की एफडी पर मिलेगा 6.50 फीसदी ब्याज
30 दिन से 45 दिन की एफडी पर आम जनता को 5.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 5.50 फीसदी ब्याज मिलेगा. 46 दिन से 60 की एफडी पर आम जनता और वरिष्ठ नागरिकों को 5.75 फीसदी ब्याज मिलेगा. इसी तरह 61 दिन से 90 की एफडी पर 6 फीसदी, 91 दिन से 120 की एफडी पर 6.50 फीसदी, 121 दिन से 150 की अवधि वाली एफडी पर भी 6.50 फीसदी और 151 दिन से 184 दिन में पूरी होने वाली एफडी पर भी 6.50 फीसदी ब्याज मिलेगा.
मिलेगा 7.25 फीसदी ब्याज
आईसीआईसीआई बैंक के आज ब्याज दरें बढ़ाने के बाद बैंक अब 211 दिन से 270 दिन की अवधि वाली एफडी पर आम जनता और सीनियर सिटीजन दोनों को ही 6.65 फीसदी, 271 दिन से 289 दिन में पूरी होने वाली एफडी पर 6.75 फीसदी और 1 वर्ष से 389 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 7.25 फीसदी ब्याज देगा.
390 दिन से 15 महीने से में पूरी होने वाली एफडी पर भी अब 7.25 फीसदी की दर से ब्याज बैंक देगा. 15 महीने से लेकर 18 महीने से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.15 प्रतिशत ब्याज देने का फैसला किया है. 2 वर्ष 1 दिन से 3 वर्ष: की समय सीमा वाली एफडी पर 7.00 फीसदी तो 3 वर्ष 1 दिन से 5 वर्ष में पूरी होने वाली अवधि पर सभी ग्राहकों को 6.75 फीसदी ब्याज देने का फैसला किया है.
.
Tags: Bank FD, Bank interest rate, Business news in hindi, FD Rates, ICICI bank
कान्स में दिखाया खूबसूरती का जलवा, अब 'टाइटैनिक' के लियोनार्डो संग रिलेशनशिप के चर्चे, कौन है नीलम गिल?
रोज़ाना आते हैं 500 प्रपोज़ल, फिर भी अकेली है लड़की! पास आने से डर जाते हैं मर्द ...
UPSC Civil Services Exam 2022: तैयारी के लिए गांव से दिल्ली आए, पिता की हत्या के बाद पाई फ्री कोचिंग, हासिल की 454वीं रैंक