नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने बीमा रत्न नाम से एक नई पॉलिसी पेश की है. शेयर बाजारों को दी जानकारी में एलआईसी ने बताया है कि यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, सेविंग्स लाइफ इंश्योरेंस प्लान है. दरअसल, यह मूल रूप से गारंटीड बोनस वाली मनी बैक प्लान है. इसमें मैच्योरिटी पर गारंटी बोनस दिया जाएगा.
एलआईसी बीमा रत्न (LIC BIMA RATNA) का टेबल नंबर 864 है. पिछले 6 महीने के भीतर एलआईसी द्वारा पेश किया यह दूसरा मनी बैक प्लान है. इससे पहले दिसंबर 2021 में कंपनी ने धन रेखा नाम से मनी बैक प्लान लॉन्च किया था. आईए जानते हैं कि क्या है इस पॉलिसी की विशेषताएं.
ये भी पढ़ें- शक्तिकांत दास बोले- महंगाई और ग्रोथ में संतुलन बनाकर चलेगा RBI
पॉलिसी की ये है खासियत
बीमा रत्न की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह एक लिमिटेड प्रीमियम, गारंटीड एडीशन, मनी बैक इश्योरेंस पॉलिसी है. इसका मतलब यह हुआ कि इसमें आपको कम समय तक प्रीमियम देना होगा और आपको बोनस गारंटी के साथ मिलेगा. यह शेयर बाजार से जुड़ा हुआ नहीं है इसलिए इसमें निवेश करने में कोई जोखिम नहीं है. इस पॉलिसी का न्यूनतम सम एश्योर्ड 5 लाख रुपये है यानी आपको इसमें कम से कम 5 लाख रुपये का बीमा कराना होगा. अधिकतम सम एश्योर्ड की कोई सीमा नहीं है.
पॉलिसी टर्म और प्रीमियम भुगतान
यह पॉलिसी 15 वर्ष, 20 वर्ष और 25 वर्ष के टर्म में उपलब्ध है यानी आप इन तीनों में से कोई एक मैच्योरिटी वाली अवधि चुन सकते हैं. पॉलिसी टर्म के हिसाब से इसका प्रीमियम भी अलग-अलग वर्षों तक देना. यदि आप 15 साल का टर्म चुनते हैं तो आपको केवल 11 साल तक ही प्रीमियम भरना होगा. 20 साले वाले टर्म में 16 साल तक और 25 साल वाले टर्म में 21 वर्ष तक प्रीमियम देना होगा. बीमा रत्न पॉलिसी की न्यूनतम उम्र 90 दिन और अधिकतम उम्र 55 साल है यानी इस उम्र तक के लोग ये पॉलिसी ले सकते हैं.
कब मिलेगा मनी बैक
इस पॉलिसी के टर्म के हिसाब से मनी बैक की अवधि अलग-अलग है. कुल सम एश्योर्ड का 25-25 फीसदी राशि दो बार मनी बैक के रूप में मिलेगी. बाकी 50 फीसदी राशि गारंटीड बोनस के साथ मैच्योरिटी पर मिलेगी. 15 साल वाले टर्म में 13वें और 14वें साल में मनी बैक होगा. इसी तरह 20 साल के टर्म में सम एश्योर्ड का 25 फीसदी 18वें और 25 फीसदी 19वें साल में मिलेगा. इसी तरह, 25 वर्ष के टर्म में मनी बैक 23वें और 24वें वर्ष में मिलेगा.
ये भी पढ़ें- FD के बदल चुके हैं नियम, जान लें नया रूल, नहीं तो घर बैठे हो जाएगा नुकसान
गारंटीड बोनस
जहां तक गारंटीड बोनस की बात है तो इस पॉलिसी में पहले साल से लेकर 5 साल तक प्रति 1,000 रुपये पर 50 रुपये का गारंटीड बोनस दिया जाएगा. 6 से 10 साल के लिए बोनस 55 रुपये और इसके बाद मैच्योरिटी की अवधि तक 60 रुपये प्रति हजार सालाना बोनस दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, Insurance Policy, Life Insurance, Life Insurance Corporation of India (LIC)