होम /न्यूज /व्यवसाय /SIP इसलिए जरूरी है... 11 साल तक हर महीने किस्तों में जमा हुए 13 लाख, अब मिल रहे हैं 28 लाख

SIP इसलिए जरूरी है... 11 साल तक हर महीने किस्तों में जमा हुए 13 लाख, अब मिल रहे हैं 28 लाख

एसआईपी में आप निर्धारित इंटरवल्स पर निवेश करते हैं.

एसआईपी में आप निर्धारित इंटरवल्स पर निवेश करते हैं.

टाटा रिटायरमेंट सेविंग फंड निवेश के 3 विकल्प देता है. इनमें प्रोग्रेसिव प्लान, मॉडरेट प्लान और कंजर्वेटिव प्लान शामिल ह ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

टाटा रिटायरमेंट फंड ने निवेशकों को पिछले एक दशक में जबरदस्त रिटर्न दिया है.
इस फंड को 1 नवंबर 2011 को लॉन्च किया गया था.
फंड के प्रोग्रेसिव प्लान ने पिछले दस वर्षों में 13.20% रिटर्न दिया है.

नई दिल्ली. 5 साल के लॉक-इन अवधि के साथ आने वाले टाटा रिटायरमेंट फंड ने निवेशकों को पिछले एक दशक में जबरदस्त रिटर्न दिया है. 11 वर्षों में 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी के तहत जमा हुए 13 लाख के निवेश की कीमत अब 28 लाख से ज्यादा हो गई है. टाटा रिटायरमेंट सेविंग फंड निवेश के 3 विकल्प देता है. इनमें प्रोग्रेसिव प्लान, मॉडरेट प्लान और कंजर्वेटिव प्लान शामिल हैं. इस फंड को 1 नवंबर 2011 को लॉन्च किया गया था और अब इसे 11 साल हो गए हैं.

इस फंड के प्रोग्रेसिव प्लान में इक्विटी एक्सपोज़र रेंज 85% से 100% है, मॉडरेट प्लान में 65% से 85% है और कंज़र्वेटिव प्लान में एक्सपोज़र रेंज है. 70% से 100% है. इस फंड को वैल्यू रिसर्च ने 3 स्टार रेटिंग दी है. आइए जानते हैं प्रोग्रेसिव प्लान, मॉडरेट प्लान और कंज़र्वेटिव प्लान के तहत मिलने वाले जबरदस्त रिटर्न के बारे में..

ये भी पढ़ें- 10,000 रुपये के मासिक निवेश को बनाया ₹8.39 लाख, स्मॉल कैप फंड ने रिटर्न के मामले में बेंचमार्क को पछाड़ा

प्रोग्रेसिव प्लान में मिलने वाला रिटर्न
इस फंड ने पिछले एक साल में 5.58% का रिटर्न दिया है. इस प्रकार, ₹10,000 के मासिक एसआईपी से कुल निवेश ₹1.20 लाख से बढ़कर ₹1.23 लाख हो गया. जबकि पिछले तीन वर्षों में रिटर्न की दर 13.32% रही इसलिए, ₹10,000 की मंथली एसआईपी से कुल निवेश ₹3.60 लाख बढ़कर ₹4.38 लाख हो गया. वहीं, पिछले पांच वर्षों में फंड के 11.38% रिटर्न के कारण, ₹10,000 के मासिक एसआईपी से वास्तविक निवेश ₹6 लाख से बढ़कर ₹7.98 लाख होगा. पिछले 7 वर्षों में फंड ने 11.87% का रिटर्न दिया है, इसलिए ₹10,000 के मासिक एसआईपी ने आपके कुल ₹8.40 लाख के निवेश को ₹12.82 लाख में बदल दिया.

क्योंकि फंड ने पिछले दस वर्षों में 13.20% रिटर्न दिया है इसलिए ₹10,000 के मासिक एसआईपी ने आपके कुल निवेश को ₹12 लाख से बढ़ाकर ₹23.89 लाख में तब्दील कर दिया. फंड की स्थापना के बाद से 13.44% के वार्षिक रिटर्न के अनुसार ₹10,000 के मासिक एसआईपी के साथ आपका ₹13.10 लाख का संपूर्ण निवेश ₹28.33 लाख हो गया होता.

मॉडरेट और कंजर्वेटिव प्लान का रिटर्न
मॉडरेट प्लान में पिछले पांच वर्षों में फंड के 10.92% रिटर्न के कारण ₹10,000 का मासिक एसआईपी अब आपके कुल निवेश ₹6 लाख से बढ़कर ₹7.89 लाख हो जाएगा. वहीं, कंजर्वेटिव प्लान ने फंड की स्थापना के बाद से 7.88% का वार्षिक रिटर्न दिया है इसलिए ₹10,000 का मासिक एसआईपी अब आपके पूरे निवेश को ₹13.10 लाख से ₹20.45 लाख तक बढ़ गया.

Tags: Investment and return, SIP, Systematic Investment Plan (SIP)

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें