कुल्हड़ की चाय लोग खूब पसंद करते हैं. (फोटो- Canva)
नई दिल्ली. क्या आपको भी लगता है कि आप नौकरी के लिए नहीं बने हैं या फिर आप नौकरी के साथ एक एकस्ट्रा इनकम के लिए कोई बिजनेस करना चाहते हैं. तो हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसा बिजनेस आइडिया (Business Idea) जिसमें घाटे की गुंजाइश काफी कम है. यह प्रोडक्ट पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचाता है इसलिए इसकी मांग आगे और बढ़ने की संभावना है. इसका बाजार भारत में काफी बढ़ा है. हम बात कर रहे हैं कुल्हड़ (Kulhad Making Business) की.
मिट्टी से बने कुल्हड़ का इस्तेमाल भारत में खाने-पीने की चीजों के लिए किया जाता है. कुल्हड़ में चाय, कुल्फी व छाछ को बड़े चाव से खाया-पीया जाता है. इसका बिजनेस शुरू करने में केवल 5 हजार रुपये का खर्च आएगा. इसकी मांग अच्छी होने के कारण हर महीने आपकी कमाई भी बंपर होगी. कुल्हड़ मेकिंग बिजनेस को सरकार भी समर्थन करती है.
ये भी पढ़ें- ये है चलते-फिरते पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका! हर दिन कुछ मिनट काम करके होगी मोटी कमाई
सरकार उपलब्ध कराएगी इलेक्ट्रिक चाक
केंद्र सरकार ने कुल्हड़ मेकिंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए कुम्हार सशक्तीकरण योजना लागू की है. इस योजना के तहत सरकार देशभर में कुम्हारों को बिजली से चलने वाली चाक देती है. वे इसकी मदद से कुल्हड़ समेत मिट्टी के सभी बर्तन बना सकते हैं. इतना ही सरकार इन कुल्हड़ों को अच्छे दामों पर खरीद भी लेती है.
कितने में बिकेगा कुल्हड़
कुल्हड़ पर्यावरण के लिहाज से काफी सुरक्षित उत्पाद है. इसलिए इसकी कीमत भी अच्छी मिलती है. चाय वाले 100 कुल्हड़ आप 50 रुपये में बेच सकते हैं. लस्सी के इतने ही कुल्हड़ की कीमत 150 रुपये लग सकती है. साथ ही मिट्टी से बनी प्याली 1 रुपये की 1 बिकती है. आप बड़े पैमाने पर इसका निर्माण कर जबरदस्त कमाई कर सकते हैं.
कितनी होगी आय
आप हर दिन चाय के चाय और लस्सी के 500-500 कुल्हड़ भी बेचते हैं तो आपको 1000 रुपये की कमाई हो सकती है. अगर आपकी डील ऐसे रेस्टोरेंट या टी शॉप के साथ हो गई जहां कुल्हड़ की बहुत जरूरत होती है तो फिर हर दिन आप 5-7 हजार रुपये भी बना सकते हैं. बिजनेस अगर अच्छा चला तो आप हर महीने लाखों रुपये कमा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business ideas, Business news in hindi, Earn money, How to earn money, New Business Idea