होम /न्यूज /व्यवसाय /Stubble Management: पराली जलाने की नहीं होगी जरूरत, अगर किसान ऐसे यूज करें तो कमाई का सौदा

Stubble Management: पराली जलाने की नहीं होगी जरूरत, अगर किसान ऐसे यूज करें तो कमाई का सौदा

पराली को जलाने की बजाय आप इसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं. (फोटो: न्यूज़18)

पराली को जलाने की बजाय आप इसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं. (फोटो: न्यूज़18)

Stubble Management: धान की कटाई के बाद ज्यादातर लोग पराली को जला देते हैं. इससे पर्यावरण को काफी नुकसान होता है और वाता ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पराली से ऑर्गेनिक खाद तैयार कर सकते हैं.
पराली का भूसा बनाकर इसे बेच सकते हैं.
पराली की गांठें बनाकर उन्हें बेच सकते हैं.

नई दिल्ली. अब साल का वो समय चल रहा है जब उत्तर भारत में ज्यादातर किसान रबी की फसलों की कटाई कर रहे हैं. गेहूं, धान आदि फसलों की कटाई के बाद बचने वाली पराली को अधिकतर किसान जला देते हैं. इससे कई राज्यों की वायु प्रदूषित होती है और राजधानी दिल्ली में तो सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है. इसे देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पराली जलाने पर रोक लगा दी है.

ऐसे में पराली को लेकर कई तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं जिनमें काफी सफलता मिली है. यहां हम किसानों को कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनसे पराली की समस्या तो खत्म होगी ही, साथ में आपको इसके बदले अच्छा खासा पैसा भी मिल जाएगा. आइए जानते हैं पराली से आप क्या-क्या कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- भारत में बैठे करें अमेरिकी शेयरों में निवेश, होगी तगड़ी कमाई

पराली से बनाएं ऑर्गेनिक खाद
अगर आपके सामने भी पराली के निपटान की समस्या है तो आप इससे ऑर्गेनिक खाद तैयार कर सकते हैं. पराली से खाद बनाने के लिए आपको सबसे पहले इसे एक गड्ढे में गलाना पड़ता है. आप इसे खाद बनाने की यूनिट में केंचुए डालकर ढक सकते हैं. कुछ दिनों में इससे खाद तैयार हो जाएगी. इस खाद को आप अपने खेत में इस्तेमाल कर सकते हैं या जरूरत नहीं होने पर किसी और को बेचकर पैसे भी कमा सकते हैं.

पराली से भूसा बनाएं
अगर आपके खेत में धान कटाई के बाद पराली बची हुई है तो इसका सबसे बेहतर और आसान उपाय है कि आप पराली का भूसा बना लें. इसके लिए आप थ्रेसिंग मशीन की मदद लेकर भूसा तैयार कर सकते हैं. इसे आप जानवरों को खिलाने के लिए चारे के साथ यूज़ कर सकते हैं. वहीं इसे आप 600 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से बेच भी सकते हैं. इससे आपको पराली जलानी नहीं पड़ेगी और भूसा बेचने से आपकी अच्छी खासी इनकम भी हो जाएगी.

गांठें बनाकर बेचें पराली
अगर आप बड़े पैमाने पर खेती करते हैं और धान की कटाई कंबाइन मशीन से करवाते हैं तो आप पराली की गांठें बनवा सकते हैं. बता दें कि बेलर के जरिए पराली की गांठें बनाई जाती है जिनकी मार्केट में अच्छी डिमांड रहती है. पराली का उपयोग ईंट भट्ठों में ईंटों को पकाने के लिए किया जाता है और पेपर इंडस्ट्री में इसका उपयोग बिजली उत्पादन के लिए किया जाता है. इस तरह आप पराली को सीधे बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं.

Tags: Business news, Business news in hindi, How to earn money, Money Making Tips, Tips and Tricks

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें