होम /न्यूज /व्यवसाय /ये शेयर साबित हो सकते हैं अगले मल्टीबैगर स्टॉक, म्यूचुअल फंड्स हाउस भी कर रहे हैं जमकर खरीदारी

ये शेयर साबित हो सकते हैं अगले मल्टीबैगर स्टॉक, म्यूचुअल फंड्स हाउस भी कर रहे हैं जमकर खरीदारी

कुछ म्यूचुअल फंड्स ने माइक्रोकैप कंपनियों के शेयरों में की खरीदारी

कुछ म्यूचुअल फंड्स ने माइक्रोकैप कंपनियों के शेयरों में की खरीदारी

Multibagger Stock: म्युचूअल फंड मैनेजर 3 हजार करोड़ से कम मार्केट कैप वाली कंपनियों के शेयरों में जमकर खरीदारी कर रहे ह ...अधिक पढ़ें

मुंबई. शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों को अक्सर मल्टीबैगर स्टॉक्स की तलाश होती है. ऐसे कम दामों के शेयरों में पैसा लगाया जाए जो आने वाले सालों में तगड़ा मुनाफा देकर जाए. आपने अक्सर देखा होगा कि 10 रुपये के शेयर की कीमत पांच साल में 100 रुपये हो गई. म्युचूअल फंड मैनेजर 3 हजार करोड़ से कम मार्केट कैप वाली कंपनियों के शेयरों में जमकर खरीदारी कर रहे हैं इसलिए आने वाले दिनों में इन स्टॉक्स से बेहतर रिटर्न मिल सकता है.

खास बात है कि इन माइक्रोकैप शेयरों ने अन्य सूचकांकों को भारी अंतर से मात दी है. इस साल अब तक निफ्टी माइक्रोकैप 250 – ने 8% का रिटर्न दिया है, जबकि निफ्टी मिडकैप 150 – ने 3% टीआरआई दिया. पिछले तीन महीनों में म्यूचुअल फंड मैनेजर्स की ओर से जिन शीर्ष माइक्रोकैप स्टॉक खरीदे गए हैं. उनकी जानकारी यहां दी जा रही है. मार्केट कैपिटलाइजेशन डेटा म्यूचुअल फंड बॉडी AMFI के क्लासिफिकेशन के अनुसार है और पोर्टफोलियो डेटा 30 सितंबर 2022 तक है.

फंड मैनेजर्स ने इन शेयरों पर लगाया दांव
फ्रेंकलिन इंडिया , आदित्य बिरला जैसे म्यूचुअल फंड ने Kirloskar Pneumatic कंपनी के शेयरों में खरीदी की है. कमप्रेशर और पंप बनाने वाली इस कंपनी का मार्केट कैप 2712 करोड़ रुपये है.

फ्रेंकलिन इंडिया और महिंद्रा मनुलाइफ मल्टी कैप फंड ने Kirloskar Oil Engines के शेयर पर दांव लगाया है. डीजल इंजन बनाने वाली इस कंपनी का मार्केट कैप 2181 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें- इन 3 स्टॉक्स ने दिया 800 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न, ब्रोकरेज अब भी बुलिश

आईसीआईसीआई प्रू इंफ्रस्ट्रक्चर, आईटीआई मल्टी कैप और L&T कंसर्वेटिव हाइब्रिड फंड ने Mayur Uniquoters के शेयरों में खरीदी की है. लैदर और इससे बनने वाले प्रोडक्ट्स बनाने वाली इस कंपनी का मार्केट कैप 1834 करोड़ रुपये है.

इन बैंकिग और केमिकल शेयर में भी खरीदी
Butterfly Gandhimathi Appliances के शेयर में आदित्य बिरला एसएल इंडिया और आईसीआईसीआई मल्टीकैप फंड ने खरीदी की है. हाउसहोल्ड प्रोडक्ट बनाने वाली इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2343 करोड़ रुपये है.

निप्पोन इंडिया स्मॉल कैप और नवी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड ने Valiant Organics के शेयर में हिस्सेदारी ली है. स्पेशियल्टी केमिकल बनाने वाली इस कंपनी का मार्केट कैप 2412 करोड़ रुपये है.

आदित्य बिरला एसएल बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विस और आदित्य बिरला एसएल स्मॉल कैप फंड ने Ujjivan Small Finance Bank के शेयरों में खरीदी की है. बैंकिंग सेक्टर की इस कंपनी का मार्केट कैप 2997 करोड़ रुपये है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह और सूचना पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Investment and return, Multibagger stock, Stock market

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें