Moody's ने भरत की रेटिंग को नेगेटिव से स्टेबल कर दिया है.
नई दिल्ली. ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody’s) ने भारतीय अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के संकेत दिए हैं. दरअसल, रेटिंग एजेंसी ने भारत की सॉवरेन रेटिंग (Sovereign Rating) को नेगेटिव से सुधारकर स्टेबल कर दिया है. एजेंसी ने वास्तविक अर्थव्यवस्था और वित्तीय प्रणाली में गिरावट के जोखिम का हवाला देते हुए रेटिंग आउटलुक में सुधार किया है. मूडीज की सॉवरेन रेटिंग Baa3 है, जो सबसे लोएस्ट इनवेस्टमेंट ग्रेड है, जो जंक स्टेटस से सिर्फ एक पायदान ऊपर है. मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने आज देश की फॉरेन करेंसी और लोकल-करेंसी लॉन्ग टर्म जारीकर्ता रेटिंग और Baa3 पर लोकल-करेंसी सीनियर अनसिक्योर्ड रेटिंग की पुष्टि की.
मूडीज के भारत के आउटलुक को स्टेबल करने के फैसले से साफ है कि वास्तविक अर्थव्यवस्था और वित्तीय प्रणाली के बीच नेगेटिव फीडबैक से डाउनसाइड रिस्क कम हो रहे हैं. हाई कैपिटल कुशन और ज्यादा लिक्विडिटी के साथ बैंक और नॉन-बैंक फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन मूडीज के पहले के अनुमान के मुकाबले सॉवरेन के लिए बहुत कम जोखिम रखते हैं. मूडीज इनवेसटर्स सर्विस ने पिछले साल भारत की सॉवरेन रेटिंग को Baa2 से घटाकर Baa3 कर दिया था. तब एजेंसी ने कहा था कि कम विकास की लंबी होती अवधि और बिगड़ती राजकोषीय स्थिति के जोखिमों को कम करने के लिए नीतियों को लागू करने में चुनौतियां होंगी.
ये भी पढ़ें- Indian Railway जल्द करेगा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का ऐलान! चलाई जाएंगी 1500 स्पेशल ट्रेनें
मूडीज ने 2017 में 13 बाद किया था रेटिंग में सुधार
पिछले हफ्ते बताया जा रहा था कि वित्त मंत्रालय मूडीज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में भारत की सॉवरेन रेटिंग में सुधार करने का आग्रह करेगा. सूत्रों ने बताया था कि ये आग्रह कोविड-19 महामारी के कारण बुरी तरह प्रभावित भारतीय अर्थव्यवस्था में उम्मीद से ज्यादा तेज सुधार को देखते हुए रखा जाएगा. कुछ महीने पहले वित्त मंत्रालय की ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच के साथ बैठक हुई थी. बता दें कि मूडीज ने नवंबर 2017 में 13 साल बाद भारत की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग को एक पायदान बढ़ाकर बीएए3 से बीएए2 किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India Ratings, Indian economy, Moody