गुजरात में
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के लिए जमीन देने वालों के लिए अच्छी खबर है. बुलेट ट्रेन के लिए जमीन देने वालों से सरकार बाजार भाव पर जमीन लेगी. इतना ही नहीं जो लोग स्वेच्छा से अपनी जमीन देंगे उन्हे 50 फीसदी ज्यादा पैसा दिया जाएगा. गुजरात सरकार का कोर्ट में ये बयान आया है. इसके लिए आयकर विभाग जमीन की कीमत तय करेगा.
ये भी पढ़ें: अब इन राज्यों में ऑनलाइन होटल नहीं होंगे बुक, चेक करें डिटेल
हजारों लोगों को मिलेगी नौकरी
बुलेट ट्रेन के लिए काम शुरू हो चुका है. जनवरी से इस प्रोजेक्ट के लिए टेंडर जारी किए जाने शुरू कर दिया जाएंगे. बुलेट ट्रेन के परिचालन के लिए नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से लगभग 3500 लोगों की डायरेक्ट जॉब प्लेसमेंट की जाएगी. इसमें गाड़ियों को चलाने के लिए पायलट, पटरियां बिछाने व उनकी देखरेख के लिए स्टॉफ रखा जाएगा. वहीं सिग्नलिंग व अन्य तकनीकी कामों के लिए भी भर्ती की जाएगी.
ये भी पढ़ें: बिजनेस के लिए पैसा चाहिए, तो रतन टाटा करेंगे मदद
1.10 लाख करोड़ रुपये का बजट खर्च होगा
अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना के प्रस्ताव की 2014 में घोषणा की गई थी. इसकी योजना 2010 से बनाई जा रही थी. इसका निर्माण 1.10 लाख करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि से किया जाएगा, जिसकी करीब 20 फीसदी राशि जापान से दीर्घकालिक आसान ऋण के रूप में ली जाएगी. अहमदाबाद-मुंबई गलियारे पर गुजरात में आठ स्टेशन -वापी, भरूच, वड़ोदरा, आणंद, अहमदाबाद, बिलिमोरा, सूरत- होंगे, जबकि महाराष्ट्र में लगभग तीन स्टेशन होंगे.
ये भी पढ़ें: छोटे किसानों के लिए मोदी सरकार का बड़ा प्लान, अब लोन सहित मिलेंगी ये सुविधाएं
बुलेट ट्रेन के स्टेशनों की होगी बेहतर कलेक्टिविटी
बुलेट ट्रेन को मेट्रो, बस व अन्य परिवहन के साधनों से भी जोड़ा जाएगा. गुजरात से मुम्बई के बीच बुलेट ट्रेन के 12 स्टेशन बनने हैं ये स्टेशन बांद्रा कुर्ला कांम्पलेक्स, ठाणे, विरार, बोईसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वरोदरा, आनंद, साबरमती और अहमदाबाद हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ahmedabad, Bullet train, Business news in hindi, Indian railway, Mumbai, Railway
FIRST PUBLISHED : December 28, 2018, 18:26 IST