होम /न्यूज /व्यवसाय /क्या सिर्फ 1 रुपये में 24 कैरट सोना खरीदा जा सकता है? जानिए इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब

क्या सिर्फ 1 रुपये में 24 कैरट सोना खरीदा जा सकता है? जानिए इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब

कई ई-वॉलेट कंपनियां अब एक रुपये में भी सोना खरीदने का मौका दे रही है.

कई ई-वॉलेट कंपनियां अब एक रुपये में भी सोना खरीदने का मौका दे रही है.

सोना खरीदना हम भारतीयों की कमजोरी है. वहीं, अगर ये सिर्फ एक रुपये में सोना (Gold) खरीदने के लिए मिल जाए तो क्या कहना. ज ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली.सोना खरीदना हम भारतीयों की कमजोरी है. वहीं, अगर ये सिर्फ एक रुपये में सोना (Gold) खरीदने के लिए मिल जाए तो क्या कहना. जी हां देश में पेटीएम (Paytm) समेत कई ई-वॉलेट कंपनियां अब एक रुपये में भी सोना खरीदने का मौका दे रही है. इस प्लेटफॉर्म पर बिकने वाला सोना 24 कैरेट 99.9 शुद्धता वाला है. यहां आपकी तरफ से खरीदे गए सोने को एक सुरक्षित लॉकर (Locker) में रखा जाता है. आप जब चाहें इस सोने की होम डिलीवरी ले सकते हैं. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि आप एक रुपये से निवेश कर धीरे-धीरे रकम को बढ़ा सकते हैं. साथ ही, जब आपको जरुरत हो तो सोना या फिर मोटे रिटर्न भी हासिल कर सकते हैं.

  • कैसे और कहां से खरीदें सिर्फ 1 रुपये में 24 कैरेट सोना

    पेटीएम गोल्ड से सोना खरीदने के लिए आपको पेटीएम ऐप पर गोल्ड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां आप सोना खरीद सकते हैं. आपका सोना एमएटीसी-पीएमपी के लॉकर में सुरक्षित रहेगा. खरीदने के साथ ही आप यहां सोना बेच भी सकते हैं.


  • पेटीएम गोल्ड पर कैसे खरीद सकते हैं सोना

    आप पेटीएम के डिजिटल गोल्ड को खरीद सकते हैं. 0.0005 ग्राम से लेकर अधिकतम 50 ग्राम सोना खरीदने का मौका है. अहम बात ये है कि 0.0005 ग्राम के सोने को 1 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें टैक्स समेत अन्य चार्जेज शामिल नहीं है. ऐसे में अगर आप खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो एक बार पेटीएम की वेबसाइट या ऐप पर जाकर सारी शर्तों की जानकारी ले लें. कंपनी का दावा है कि इस प्लेटफॉर्म पर बिकने वाला सोना 24 कैरेट 999.9 शुद्धता वाला होता है. इस सोने को आप पेटीएम के डिजिटल लॉकर में भी रख सकते हैं.


  • और कहां-कहां एक रुपये में सोना खरीदा जा सकता है?

  • इसी तरह PhonePe भी 1 रुपये से खरीदने का मौका दे रहा है. अहम बात ये है कि आप इस सोने को बेच भी सकते हैं. हालांकि, इसे बेचने के लिए व्यक्ति के पास कम से कम 5 रुपये का सोना होना जरूरी है. इसे एक दिन में खरीदा और बेचा जा सकता है. आप PhonePe के ऐप पर इसकी विस्तार से जानकारी ले सकते हैं.

    MMTC-PAMP दुनिया के सबसे पहले गोल्ड अकाउंट्स में से एक है, जिसे डिजिटल तौर से एक्सेस किया जा सकता है. इसमें ग्राहक 999.9 शुद्ध सर्टिफाइड गोल्ड को 1 रुपये जतनी कम कीमत में खरीद, बेच, रिडीम या ट्रांसफर कर सकते हैं. इसे वह किसी भी समय लाइव कीमत पर कर सकते हैं जो अंतरराष्ट्रीय कीमत से लिंक होती है. यह पूरे भारत में एकसमान होती हैं जो साल के 365 दिनों में चोबीस घंटे सातों दिन उपलब्ध रहती हैं.

    MMTC-PAMP ग्राहकों को छोटी मात्रा में सोने को खरीदने और जमा करने का विकल्प भी देता है. इसमें फिजिकल डिलीवरी के लिए बाद में रिक्वेस्ट किया जा सकता है. यह सेवा डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पेटीएम, गूगल पे, Fisdom के साथ मोतीलाल ओस्वाल और HDFC बैंक सिक्योरिटी जैसे वित्तीय संस्थानों पर भी उपलब्ध है.



  • क्या इस सोने को मैं बेचा सकता हूं?

    पेटीएम पर खरीदे गए गोल्ड की बिक्री करने के लिए पेटीएम ऐप पर जाकर ‘गोल्ड’ आइकन सिलेक्ट करना होगा.अब ‘सेल’ पर क्लिक करें, यह पेज के टॉप पर शो होगा. कितने रुपये का सोना बेचना है या कितना सोना बेचना है यानी अमाउंट या क्वांटिटी के आधार पर गोल्ड की बिक्री की जा सकती है. उदाहरण के तौर पर आपको 0.1 ग्राम सोना बेचना है या 1 रुपये का सोना बेचना है. अपने विकल्प का चुनाव करें और सेल ट्रांजेक्शन के लिए बैंक अकाउंट नंबर व IFSC कोड एड करें. आपको IMPS फीस के तौर पर 10 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके बाद गोल्ड बिक्री का अमाउंट आपके खाते में अगले 48 घंटों के अंदर हो जाएगा.कुछ स्टेप्स फॉलो करने के बाद बेचे गए गोल्ड की कीमत आपके बैंक अकाउंट में पहुंच जाएगी.


  • ये कितना सेफ है?

    कंपनी का दावा है कि इस प्लेटफॉर्म पर बिकने वाला सोना 24 कैरेट 99.9 शुद्धता वाला है. यहां आपकी तरफ से खरीदे गए सोने को एक सुरक्षित लॉकर में रखा जाता है. आप जब चाहें इस सोने की होम डिलीवरी ले सकते हैं.


  • क्या जब चाहें, तब डिलिवरी हो सकती है?

    पेटीएम गोल्‍ड की शुद्धता की 100 फीसदी गारंटी होती है और एक ग्राम होते ही आपके गोल्‍ड की डिलिवरी आपके आदेश पर हो जाएगी. डिलिवरी 1, 2, 5, 10, 20 ग्राम के सिक्‍कों में होती है. इसके साथ ही पेटीएम अपने प्‍लेटफॉर्म से डिजिटल ट्रांजैक्‍शन करने पर कैशबैक के रूप में डिजिटल गोल्‍ड लेने का विकल्‍प भी आपको देता है.
  • Tags: Business news in hindi, Gold, Gold business, Loan against gold

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें