नई दिल्ली. इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट ऑथरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने बुधवार को जनरल इंश्योरेंस कंपनियों को टेक आधारित 2 कॉन्सेप्ट लागू करने की अनुमति दे दी. नए कॉन्सेप्टस के तहत अब लोगों को गाड़ी का प्रीमियम एक हद खुद तय करने में मदद मिलेगी.
अगर आप सेफ ड्राइव कर रहे हैं तो आपको प्रीमियम कम देना होगा. वहीं, अगर आप रैश ड्राइविंग करते हैं तो आपको अधिक प्रीमियम भरना होगा. इरडा ने एक बयान में कहा है कि जनरल इंश्योरेंस सेक्टर को पॉलिसीहोल्डर्स की बदलती जरूरतों के साथ तालमेल बिठाने और सुधार करने की जरूरत है. इरडा ने टेक आधारित 2 कॉन्सेप्ट्स को मंजूरी दी है. इनमें से एक ‘पे हाउ यू ड्राइव’ और दूसरी ‘पे ऐज यू ड्राइव’ है.
ये भी पढ़ें- क्रेडिट कार्ड से किन चीजों की शॉपिंग पर बिल को नहीं किया जा सकता EMI में कन्वर्ट, जानिए
पे हाउ यू ड्राइव
यहां प्रीमियम वाहन चलाने के तरीके पर निर्भर करेगा. अगर आप वाहन को सही तरीके से चलाते हैं तो आपको इंश्योरेंस का प्रीमियम कम देना होगा. जबकि गलत ढंग से ड्राइविंग पर आपका प्रीमियम बढ़ जाएगा. मार्केट के जानकारों का मानना है कि इससे रैश ड्राइविंग की घटनाओं में कमी आएगी. रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के सीईओ राकेश जैन का कहना है कि इससे वाहन मालिकों को अपनी गाड़ियों की अधिक देखभाल करने का प्रोत्साहन मिलेगा.
पे एज यू ड्राइव
इस प्लान के तहत उन वाहन चालकों को लाभ मिलेगा जो बहुत अधिक ड्राइव नहीं करते हैं. पॉलिसीबाजार के अश्विनी दुबे कहते हैं कि इरडा के नए दिशा-निर्देशों से ग्राहकों को अपना प्रीमियम मैनेज करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि यह इंश्योरेंस कंपनी और ग्राहक दोनों के लिए लाभदायक है. बकौल दुबे, अगर एक शख्स हर महीने 200-300 किलोमीटर गाड़ी चलाता है और दूसरा शख्स 1200-1500 किलोमीटर ड्राइव करता है तो दोनों का प्रीमियम अब एक जैसा नहीं होगा. यहां पहले वाले शख्स को कम प्रीमियम देना होगा. वह कहते हैं कि जो ज्यादा गाड़ी चला रहा है उसका एक्सीडेंट व डैमेज का खतरा भी ज्यादा है.
फ्लोटर नीति को भी मिली अनुमति
इरडा ने इंश्योरेंस प्लान में फ्लोटर नीति को भी अनुमति दी है. अगर किसी एक शख्स के नाम पर कई वाहन हैं तो इसके प्लान के तहत उसके सभी वाहनों को 1 बीमा के अंतर्गत सुरक्षा कवर मिल जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news, Business news in hindi, Car insurance, General Insurance Company, Motor Vehicle Act