होम /न्यूज /व्यवसाय /MSP Hike : किसानों को केंद्र का एक और तोहफा, गेहूं के MSP में 110 तो मसूर में 500 रुपये की बढ़ोतरी

MSP Hike : किसानों को केंद्र का एक और तोहफा, गेहूं के MSP में 110 तो मसूर में 500 रुपये की बढ़ोतरी

सूरजमुखी के MSP पर प्रति क्विंटल में 209 रुपये की वृद्धि हुई है.

सूरजमुखी के MSP पर प्रति क्विंटल में 209 रुपये की वृद्धि हुई है.

केंद्र सरकार ने कल, सोमवार को, पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा ट्रांसफर किया तो आज किसानों को दिवाली का एक और तोहफ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

गेहूं पर 110 रुपये, जौ पर 100 रुपये की MSP वृ्द्धि की गई है.
सूरजमुखी पर प्रति क्विंटल में 209 रुपये की वृद्धि हुई है.
सरकार के इस फैसले से बेमौसम बारिश से बदहाल किसानों को राहत मिलेगी.

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने कल, सोमवार को, पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा ट्रांसफर किया तो आज किसानों को दिवाली का एक और तोहफा दिया है. सरकार ने रबी की फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाया है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि कैबिनेट ने गेहूं, मसूर, जौ और चना समेत रबी की अन्य फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा दिया है. गेहूं पर 110 रुपये, जौ पर 100 रुपये, चना पर 105 रुपये और मसूर पर 500 रुपये क्विंटल का इजाफा किया गया है. इनके अलावा, राई और सरसों पर 400 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है. सूरजमुखी पर प्रति क्विंटल में 209 रुपये की वृद्धि हुई है.

ये भी पढ़ें – 2.62 करोड़ किसानों के खाते में नहीं आए 12वीं किस्‍त के 2000 रुपये, क्‍या रहा कारण?

msp hike list

बता दें कि एमएसपी कमेटी ने रबी की 6 फसलों के लिए 9 फीसदी तक की MSP बढ़ाने की सिफारिश की थी. इसके बाद कृषि मंत्रालय ने भी इन फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने की सिफारिश की और केंद्रीय कैबिनेट ने इस पर मुहर लगा दी.

किसानों को मिलेगी राहत

किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया है. एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि रबी की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का फैसला 2018-19 के बजट की उस घोषणा को पूरा करने हेतु लिया गया है, जिसमें कहा गया था कि MSP को पूरे भारत में उत्पादन की लागत से 1.5 गुना तय किया जाएगा.

उद्देश्य तेल आयात पर निर्भरता कम करना

सरकार ने कहा कि उसके 11,040 करोड़ रुपये के खाद्य तेल- पाम तेल(एनएमईओ-ओपी) पर राष्ट्रीय मिशन खाद्य तेलों के घरेलू उत्पादन को बढ़ाने और आयात पर निर्भरता को कम करने में मदद करेगा. गेहूं में MSP बढ़ने के साथ ही दालों की MSP बढ़ने से भी किसानों को काफी राहत मिलेगी. वहीं माना जा रहा है कि दालों पर MSP दिए जाने से दालों की कीमतों में भी बढ़ोतरी संभव है.

Tags: Anurag thakur, Crop, Crop MSP, Modi government, MSP of crops, Wheat crop

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें