नई दिल्ली. Multibagger stocks : स्टॉक मार्केट में अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश करते हैं तो अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. Navin Fluorine का शेयर इस बात का उदाहरण है. पिछले 8 साल में इस मल्टीबैगर केमिकल स्टॉक (Multibagger Chemical Stocks) ने 6800 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. इस दौरान इसका स्टॉक 55.26 रुपये (24 जनवरी 2014 की क्लोजिंग प्राइस) से बढ़कर 3803 रुपये ( 25 जनवरी 2022 की क्लोजिंग प्राइस एनएसई पर) पर पहुंच गया.
पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से इस स्टॉक पर मुनाफावसूली का दबाव रहा है. एक महीने में Navin Fluorine 4245 रुपये से 10 फीसदी लुढ़ककर 3803 रुपये पर आ गया है. पिछले 6 महीनों में इसमें तेजी रही है. इस दौरान यह 3681.25 रुपये से बढ़कर 3803 रुपये पहुंच गया. इस अवधि में यह स्टॉक 3 फीसदी चढ़ चुका है. पिछले एक साल में यह 2470 रुपये से बढ़कर 3803 रुपये पर पहुंच गया. इस दौरान इसने अपने निवेशकों को 55 फीसदी का रिटर्न दिया है.
…तो बन जाते 69 लाख के मालिक
Navin Fluorine का स्टॉक पिछले 5 साल में 540 रुपये के भाव से बढ़कर 3803 रुपये पर आ गया है. इस दौरान इसने 600 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले 8 साल में यह 6882 फीसदी रिटर्न दे चुका है. इसके ट्रेंड को देखें तो अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपये लगाए होते तो वह घटकर 90,000 रुपये पर आ गए होता. किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसे 1.3 लाख रुपये मिलते. एक साल पहले एक लाख रुपये निवेश करने पर वह 1.55 लाख रुपये का मालिक बन जाता. इसी तरह, किसी निवेशक ने अगर 8 साल पहले एक लाख रुपये लगाए होते तो आज उसे करीब 69 लाख रुपये मिल रहे होते.
आगे भी तेजी की संभावना
चॉइस ब्रोकिंग के सुमीत बगड़िया ने कहा कि इस स्टॉक में अब भी तेजी देखने को मिल सकता है. इसका चार्ट पैटर्न काफी अच्छा नजर आ रहा है. इस केमिकल स्टॉक को वर्तमान भाव पर 4000-4200 रुपये के शॉर्ट टर्म टार्गेट के लिए 3600 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की सलाह होगी. यानी आप इस प्राइज पर इस स्टॉक को खरीद सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Stock market