नई दिल्ली. पिछले कुछ समय से स्टॉक मार्केट (Stock Market) ने निवेशकों को जबरदस्त फायदा पहुंचाया है. 2021 में कई स्टॉक मल्टीबैगर लिस्ट (Multibagger stock) में शामिल हुए हैं जिन्होंने बंपर रिटर्न दिया है. आज हम बात कर रहे हैं एचईजी लिमिटेड (HEG Ltd) के स्टॉक की. एचईजी लिमिटेड के स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 900 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
152 रुपये वाला स्टॉक हुआ 1,524 रुपये का
ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड निर्माता का स्टॉक 21 दिसंबर 2016 को 152 रुपये पर बंद हुआ था जो मंगलवार (21 दिसंबर, 2021) को BSE पर बढ़कर 1,524 रुपये हो गई.
निवेशकों के 1 लाख बन गए 10 लाख
पांच साल पहले एचईजी स्टॉक में निवेश की गई एक लाख रुपये की राशि आज 10.02 लाख रुपये हो गई. इसकी तुलना में इस दौरान सेंसेक्स 114 फीसदी चढ़ा है.
ये भी पढ़ें: अगर आपके पास भी है PNB का कार्ड तो मिलेगा 2 लाख रुपये का फायदा, जानें कैसे?
इस साल 5 अक्टूबर को मिड कैप शेयर 2,626 रुपये के 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया था. हालांकि, तब से मुनाफावसूली के कारण इसमें 42% की गिरावट आई है. 21 दिसंबर, 2020 को स्टॉक ने अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर 805.90 रुपये को छू लिया.
बीएसई पर मंगलवार को शेयर 2.07 फीसदी की तेजी के साथ 1,574 रुपये पर खुला. इसने बीएसई पर 2.46% की बढ़त के साथ 1580.05 रुपये के उच्च स्तर को छुआ. एचईजी लिमिटेड का शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन की मूविंग एवरेज से कम है.
जानिए कंपनी के बारे में
एचईजी लिमिटेड भारत में एक अग्रणी ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड निर्माता है. ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड का उपयोग इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस रूट से स्टील बनाने में किया जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, Earn money, Multibagger stock, Multibagger stock 2021, Stock return