होम /न्यूज /व्यवसाय /5 रुपये के शेयर ने किया कमाल, निवेशक हुए मालामाल! साल भर में ₹1 लाख बन गए ₹35.30 लाख, आज भी है तेजी

5 रुपये के शेयर ने किया कमाल, निवेशक हुए मालामाल! साल भर में ₹1 लाख बन गए ₹35.30 लाख, आज भी है तेजी

Multibagger stock: गुरुवार को यह शेयर 4.97 फीसदी की तेजी से भाग है. इस शेयर की कीमत आज 194.15 रुपये है.

Multibagger stock: गुरुवार को यह शेयर 4.97 फीसदी की तेजी से भाग है. इस शेयर की कीमत आज 194.15 रुपये है.

Multibagger stock: गुरुवार को यह शेयर 4.97 फीसदी की तेजी से भाग है. इस शेयर की कीमत आज 194.15 रुपये है. इस शेयर ने एक स ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. शेयर बाजार (Stock Market) में पिछले एक साल में स्माॅल कैप (Small Cap) और मिड कैप (Mid Cap) शेयरों ने जबरदस्त परर्फाम किया है. पिछले कुछ सालों में ऐसे निवेशक जिन्होंने लंबी अवधि के लिए बाजार में निवेश किए, उन्हें काफी फायदा हो रहा है. आज हम आपको एक ऐसे स्टाॅक (earn money from stock) के बारे में बता रहे हैं जिसने पिछले एक साल में निवेशकों को शानदार रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है. ये स्टाॅक है- गीता रिन्यूएबल एनर्जी (Gita Renewable Energy). इस शेयर ने एक साल में अपने शेयरधारकों को 3,430% रिटर्न दिया है. आइए जानते हैं इस शेयर के बारे में..

    1 लाख रुपये हुए 35.30 लाख रुपये
    Gita Renewable Energy का शेयर 29 जून, 2020 को 5.50 रुपये पर बंद हुआ था. अब 29 जुलाई 2021 में यह शेयर BSE पर 194.15 रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. गुरुवार को यह शेयर 4.97 फीसदी की तेजी से भाग है. इसका मतलब एक साल पहले गीता रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक में निवेश की गई 1 लाख रुपये की रकम आज 35.30 लाख रुपये हो रही है.

    ये भी पढ़ें- खुशखबरी: Paytm 35 हजार रुपये की सैलरी पर 20 हजार अंडरग्रेजुएट्स को करेगी हायर, जानें कैसे करें आवेदन 

    शुक्रवार को शेयर में लगा था अपर सर्किट
    Gita Renewable Energy की हिस्सेदारी इस साल की शुरुआत से 2,797.76% बढ़ी है और एक महीने में 154.29% चढ़ गई है. बीएसई पर 29 जुलाई को इस स्टॉक में अपर सर्किट लगा था. कारोबार के अंत में यह शेयर 184.95 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 5% अधिक चढ़कर 194.15 रुपये पर बंद हुआ. पिछले 21 दिनों में स्माॅल कैप स्टॉक में 154.29% की तेजी आई है. Gita Renewable शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन चलती औसत से अधिक है.

    (डिस्क्लेमर: मार्केट इंवेस्टमेंट बाजार रिस्क जोखिमों के अधीन है. निवेशक पैसा लगाने से पहले एक्सपर्ट से सलाह करें. News18.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती है.)

    Tags: BSE Sensex, Business news in hindi, Earn money, Earn money from home, How to earn money, Stock option, Stock return

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें