नई दिल्ली. पिछले साल की तरह ही इस साल भी कई मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger stock) ने बाजार में धूम मचा रखी है. इन स्टॉक्स ने निवेशकों के पैसे को साल दो साल नहीं बल्कि कुछ ही दिनों डबल कर दिया है. आज हम आपको एक धांसू स्टॉक के बारे में बता रहे हैं जिसने सिर्फ 12 कारोबारी सत्रों में निवेशकों को बंपर रिटर्न (Stock return) देकर मालामाल कर दिया. आइए जानते हैं डिटेल में…
हम बात कर रहे हैं KIFS Financial Services के स्टॉक की. 31 दिसंबर 2021 को, BSE का यह सूचीबद्ध स्टॉक 43.50 के स्तर पर बंद हुआ था. लेकिन, नए साल के आगमन के साथ शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. पिछले हफ्ते, इसने सभी 5 कारोबारी सत्रों में 5 फीसदी से ज्यादा का अपर सर्किट लगाया.
ये भी पढ़ें: अब बेटी की शादी की ना लें टेंशन, यहां करें निवेश एक मुश्त मिलेंगे 65 लाख रुपये
12 दिन में जानिए कितना दिया रिटर्न
KIFS Financial Services एक ऐसा X श्रेणी का स्टॉक है जिसने केवल 12 सत्रों में शेयरधारकों के पैसे को दोगुना कर दिया है. स्टॉक 5 जनवरी 2022 को बीएसई पर 64.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि यह 21 जनवरी को बीएसई पर 133.40 रुपये प्रति शेयर स्तर पर बंद हुआ मतलब केवल 12 कारोबारी सत्रों में शेयरधारकों के पैसे को दोगुना कर दिया.
पिछले एक महीने में 39.95 रुपये से 140.05 रुपये पहुंचा ये स्टॉक
अगर हम रिटर्न के नजरिए से स्टॉक की कीमत के इतिहास पर नजर डालें तो पिछले एक हफ्ते में एनबीएफसी का स्टॉक 115.25 से बढ़कर 140.05 रुपये हो गया है, जिससे उसके शेयरधारकों को 21.50 फीसदी का लाभ हुआ है. पिछले एक महीने में, यह 39.95 रुपये से बढ़कर 140.05 रुपये पर पहुंच गया. इस अवधि के दौरान लगभग 250 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Multibagger stock, Multibagger stock 2021, Stock return