इप्का लैब ने लंबी अवधि में 12 हजार के निवेश को एक करोड़ बना दिया है. (मनीकंट्रोल)
नई दिल्ली. शेयर मार्केट में लिस्टेड कुछ ऐसी कंपनियां होती हैं जो गिरावट के बावजूद अपने ग्राहकों को शानदार रिटर्न देती है. इसी कड़ी में फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी इप्का लैब (IPCA Lab) के शेयर सोमवार 2 जनवरी को एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गए थे. लेकिन लॉन्ग टर्म में इसने निवेशको को तगड़ा रिटर्न दिया है. इप्का लैब के शेयरों ने निवेशकों के महज 12 हजार रुपये के निवेश पर ही उन्हें करोड़पति बना दिया.
बता दें कि कल यानी 4 जनवरी को इसके शेयर कमजोर मार्केट में भी करीब चार फीसदी की तेजी के साथ बीएसई पर इंट्रा-डे में 860 रुपये के भाव तक पहुंच गए थे. दिन की समाप्ति पर यह 854.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. वहीं अगर इप्का लैब के मार्केट कैप की बात करें तो यह 21,664.86 करोड़ रुपये का है.
ये भी पढ़ें – PM Kisan Yojna : इसी महीने आएगी 2000 की 13वीं किस्त, करना होगा छोटा-सा काम
महज 12 हजार के निवेश को बनाया एक करोड़
आपको बता दें कि करीब 20 साल पहले 7 दिसंबर 2001 को IPCA Lab के शेयरों की प्रभावी कीमत महज 4.50 रुपये की. लेकिन आज इसकी कीमत 850 गुना बढ़कर 854.10 रुपये पर पहुंच गई है. इसका मतलब है कि इप्का लैब के शेयरों ने निवेशकों के महज 12 हजार रुपये के निवेश को आज एक करोड़ की पूंजी बना दिया है.
एक साल में लुढ़का कंपनी का शेयर
पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में कमजोरी का रुझान दिख रहा है. पिछले साल 10 जनवरी 2022 को यह 1124.40 रुपये के एक साल के रिकॉर्ड हाई पर था लेकिन इस साल के पहले कारोबारी दिन दो जनवरी 2023 तक यह 26 फीसदी फिसलकर 830 रुपये के भाव पर आ गया है. इसमें फिर रिवर्स गियर लगा है और अब तक यह तीन फीसदी रिकवर हो चुका है.
क्या कारोबार करती है कंपनी?
IPCA Lab दर्द, एंटीमलेरियल्स और हेयर केयर थेरेपी के मामले में लीडिंग ब्रांड है. वहीं कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इप्का लैब अलग-अलग रोगों के लिए 350 से अधिक फॉर्म्युलेशंस और 80 एपीआई बनाती है. इसका कारोबार 120 से अधिक देशों में फैला हुआ है. इसके दुनियाभर में एपीआई के 15 और फॉर्म्युलेशंस के 11 प्लांट हैं. इसके चार फॉर्म्युलेशंस तो IQVIA May 2020 के हिसाब से भारतीय दवा बाजार के टॉप 300 ब्रांडों में शुमार हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Business news in hindi, Market, Multibagger stock, Share market, Shares, Stock market
बॉलीवुड सिंगर्स के असल नाम जान होगा ताजुब, घर-घर में बनाई पहचान, लेकिन नहीं जानते होंगे ये बातें
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर ओपनिंग सेरिमनी में पहुंचा बॉलीवुड, प्रियंका-दीपिका, सल्लू-आमिर भी पहुंचे
तस्वीरों में: बड़े नाम जो पहुंचे नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर, राजनेता, अभिनेता और बिजनेस टायकून शामिल